पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।नगर के वार्ड क्रमांक 09 में कम उम्र के युवा निर्दलीय चेहरे अनुपम सुरेन्द भण्डारी ने इस बार राजनीतिक पण्डितो का समीकरण बिगाड़ की तैयारी जैसा माहौल तैयार कर दिया है।
पिता की छवि का मिल रहा लाभ...
नप के लगभग 15 वर्षो तक पार्षद ओर उपाध्यक्ष रहे सुरेंद्र कुमार पृथ्वीराज भण्डारी के पुत्र अनुपम को उनके पिता सुरेन्द भण्डारी की आमजन के बीच बनी छवि का भरपूर लाभ मिलता दिखाई दे रहा है।
धुंआधार जनसम्पर्क....
शनिवार शाम को इन्होंने धुंआधार तरीके से जनसंर्पक करते हुए बरगद के पेड़ पर वोट देने की अपील मतदाताओं से की।