थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला आज दिनांक 12 नवंबर को स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारी संघ के चुनाव सर्वसम्मतित से संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद बाफना उपाध्यक्ष अशोक तलेरा,प्रदीप वोरा,तेजमल राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष हेतु अनिल गादिया को नियुक्त किया गया साथ ही कार्यसमिति में मुकेश राठौड़,रामचंद राठौर,राहुल राठौर,यतींद दाईजी,हेमंत श्रीमाल को रखा गया
यह चुनाव सभी व्यापारी के बीच सहभोज के साथ सर्वसम्मति से संपन्न हुए
आयोजन का आभार यतींद्र दाईजी ने माना

