स्टेट हाईवे की जर्जर हालत पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने उठाई आवाज, सड़क सुधार की मांग... रतलाम पेटलावद रोड एमपी आरडीसी...



 

News@ हरिश राठौड़

*पेटलावद।* रतलाम से पेटलावद तथा पेटलावद से बदनावर तक स्टेट हाईवे क्रमांक 18 की बदहाल स्थिति को लेकर जनता में लगातार नाराजगी बढ़ रही है। इसी संदर्भ में पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं जन भागीदारी समिति, शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद सदस्य श्री आशीष मुथा ने संभागीय प्रबंधक,  एमपीआर डी सी को एक ज्ञापन प्रेषित कर हाईवे की मरम्मत एवं नवनिर्माण की मांग की 


 *सड़क की हालत खस्ताहाल* 


ज्ञापन में बताया गया कि स्टेट हाईवे-18 मप्र को राजस्थान एवं गुजरात से जोड़ने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, बावजूद इसके सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, उखड़ा हुआ डामर और जर्जर स्थिति के कारण वाहन चालकों एवं यात्रियों को भारी परेशानी झेलना पड़ रही है।


 *दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी, यात्रियों को खतरा* 


मुथा ने अपने आवेदन में कहा है कि सड़क की खराब स्थिति के चलते आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। गड्ढों के कारण नियंत्रण खोने से वाहन पलटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इससे न केवल जान-माल का नुकसान हो रहा है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है।


 *टोल टैक्स वसूली पर सवाल* 


उक्त मार्ग पर टोल टैक्स बैरियर लगे हैं, जहां से वाहनों से शुल्क लिया जा रहा है। लेकिन सड़क की हालत सुधारने के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मुथा ने कहा कि जब तक सड़क का नवनिर्माण अथवा पेचवर्क कार्य शुरू नहीं होता, तब तक टोल वसूली को तत्काल प्रभाव से रोकने की आवश्यकता है। “यात्रियों से टैक्स वसूला जाए और सुविधा शून्य मिले, यह अनुचित है,” ज्ञापन में ऐसा कहा गया।


 *आदिवासी बहुल क्षेत्र पर आर्थिक बोझ* 


ज्ञापन में क्षेत्र की सामाजिक परिस्थिति का भी उल्लेख किया गया है। यह इलाका आदिवासी बहुल है, जहां लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। खराब सड़क पर होने वाली क्षति, ईंधन का बेतहाशा खर्च और मरम्मत का अतिरिक्त बोझ लोगों पर भारी पड़ रहा है।


 *धरना-प्रदर्शन की चेतावनी* 


पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो जनता के सहयोग से बड़े स्तर पर विरोध आंदोलन, धरना एवं चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।


 *स्थानीय जनता में आक्रोश* 


सड़क की खराब स्थिति से नाराज स्थानीय लोग भी लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े इस मार्ग का महत्व ज्यादा है, क्योंकि व्यापार, कृषि उपज का परिवहन, एम्बुलेंस और स्कूल वाहनों की आवाजाही इसी पर निर्भर है।





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.