पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। 15 अगस्त को पूरे देश मे 75 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । वही 75 वी वर्षगांठ को आजादी का अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के रूप में मनाते हुए देशवासी गौरवान्वित होकर देश प्रेम की भावना और जज्बे के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे हे।
*निकाली विशाल तिरंगा वाहन रैली*
इसी क्रम में नगर की महावीर समिति के अध्यक्ष संजय चाणोदिया के नेतृत्व में सोमवार दोपहर को विशाल तिरंगा वाहन रैली का सफलतम आयोजन किया गया।
*नगर में हुआ जोरदार स्वागत*
नगर के स्थानक भवन से प्रारम्भ हुई इस तिरंगा वाहन रैली में नगर के सेकड़ो समाजजनों ने अपने वाहनों पर ओर हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय ओर वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए विशाल वाहन रैली निकाली। जो नगर के प्रमुख चौराहो ओर मुख्य मार्गों से होकर गुजरी जिसका जगह जगह स्वागत हुआ ।
*समापन पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत*
रैली का समापन पुनः स्थानक भवन पर आकर हुआ जहां महावीर समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहता ने रैली का जोरदार पुष्प वर्षा करते हुये स्वागत किया।
राष्ट्र प्रेम के जज्बे से हुए ओतप्रोत...
स्वागत पश्चात महावीर समिति के अध्यक्ष संजय चाणोदिया के नेतृत्व में रैली में सभी समाजजनों ने तिरंगे के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान गाया ओर स्वत्रंता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महावीर समिति के विपुल मेहता ने किया ।इस अवसर पर महावीर समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य व बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।