रतलाम के सैलाना में दो पक्षों में विवाद....लाठियां-पत्थर चले, दो बाइक में आग लगाई.....बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े कूदे....

 


News@ हरिश राठौड़

रतलाम के सैलाना के भीलो की खेड़ी में गुरुवार रात आदिवासी समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दो बाइक में आग लगा दी। पत्थरबाजी हुई, लाठियां चली। हालांकि, पुलिस ने विवाद पर काबू पा लिया। विवाद में एक युवती घायल हो गई। जिसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार सैलाना के घंटाघर चौराहे के समीप भीलों की खेड़ी में बुधवार को यहां के पंचायत भवन क्षेत्र और पीपली चौक क्षेत्र के 12 से 13 साल के बच्चों में विवाद हो गया। विवाद के बाद समझौते के लिए दोनों पक्ष के लोग गुरुवार रात 10 बजे पंचायत भवन क्षेत्र में एकत्र हुए।


आपसी समझौते की बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लाठियां और पत्थर चलने लगे। बीच बचाव करने आई पंचायत भवन क्षेत्र की ज्योति (22) पिता प्रकाश पारगी के सिर में चोट आई तो पंचायत भवन क्षेत्र के लोग भड़क गए।


समझौता करने आए पीपली चौक क्षेत्र के लोग वहां से भाग निकले। लेकिन उनकी दो बाइक वहीं छूट गई, जिसमें इस क्षेत्र के लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली। घायल युवती को सैलाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां से युवती को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

रतलाम से पहुंचा पुलिस बल.....

विवाद की सूचना पर सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, सैलाना थाना टीआई पृथ्वीसिंह खल्लाटे सबसे पहले पहुंचे। विवाद को शांत किया। रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र टीआई वीडी जोशी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। रात 12.30 बजे तक पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थी।

फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची.....

बताया जाता है कि बाइक में आग बुझाने के लिए नगर परिषद के दमकलों में पानी नहीं था। पानी के टैंकर भर के बुलाया गया। फिर आग पर काबू बाया। लेकिन इतनी देर में दोनों बाइक जलकर खाक हो गई। नगर परिषद के जिम्मेदारों की माने तो सैलाना का फायर ब्रिगेड लॉरी रिपेयरिंग के लिए गई थी। इस कारण समय पर फायर लॉरी नहीं पहुंच पाई।

समझौते के लिए एकट्‌ठे हुए थे-टीआई....

सैलाना थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खल्लाटे ने बताया भीलों की खेड़ी में एक ही समाज के लोगों के बच्चों में बुधवार को विवाद हुआ था। आपसी समझौते व बातचीत को लेकर गुरुवार रात दोनों पक्ष एकट्‌ठे हुए। दोनों पक्ष नशे में थे। बातचीत के दौरान फिर से आपस में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे। विवाद में बाइक में आग लगा दी। बल मौजूद है, पूरी तरह से शांति है। पथराव नहीं हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.