बाछीखेड़ा गाँव में सनसनीखेज घटना — ‘हीरो पंथी के चक्कर में युवक ने खुद ही मुंह के चिथड़े उड़ा दिए, हालत गंभीर...

 

 News@ सुरेश चन्द्र परिहार 

 बाछीखेड़ा गांल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने हिरों गिरी दिखाने के चक्कर में जानबूझकर अपने मुंह में सूतली बम रखकर उसे फोड़ रहा था जिसके चलते उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया और मुंह के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि युवक शायद किसी सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने या नया ट्रेंड शुरू करने की कोशिश में ऐसा कर बैठा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक लगातार 6, 7 बार दांत में दबा कर बम फोड़ रहा था, और जब उसने आठवाँ सूतली बम मुंह में रखकर जलाया, तो तेज धमाके के साथ उसके  मुंह के चिथड़े उड़ गए, ओर मुंह लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गाँव के लोगों ने बताया कि युवक का यह कदम पूरी तरह लापरवाही भरा रहा और दिखावे की चाह का नतीजा है। “आजकल के युवा सोशल मीडिया पर हीरो बनने के चक्कर में अपनी जान से खेल रहे हैं,”


 एक ग्रामीण ने कहा-: ऐसी घटनाएँ न केवल जानलेवा हैं बल्कि दूसरों को भी गलत संदेश देती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.