News@ सुरेश चन्द्र परिहार
दीपावली का पूजन करने गई एक 16 वर्षीय लड़की की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, पत्थर पाड़ा की निवासी टीना पिता राकेश कटारा (उम्र 16 वर्ष) मंगलवार को दीपावली पूजन के लिए गांव के खेत में गई थी, तभी खेत के समीप एक कुएं में डूब गई। बताया जा रहा है कि पूजन के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरी। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

