News@ सुरेश चन्द्र परिहार
दिपावली के पंच दिवसीय दिप महोत्सव के चलते आज पड़वी के अवसर पर आज पाटीदार समाज ने सामुहिक महाआरती का आयोजन सुबह 8 बजे किया गया जिसमें सभी पाटीदार समाज के सभी समाजजन और युवा व माता बहनों ने माहा आरती में भाग लिया और महा आरती का लाभ मिला साथ ही सभी ने महा आरती ओर प्रसादी वितरण के पश्चात पड़वी मिलन कार्यक्रम भी मंदिर पर आयोजित कर सभी युवाओं ने एक दूसरे के गले मिल कर ओर बड़ों ओर बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया ऐसा उपस्थित माता बहनों ने भी किया ओर सभी ने एक दूसरे को दिपावली की बधाई दी।
इस प्रकार का पहला आयोजन हुआ है जो सामुहिक दिपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया,इस आयोजन को सभी ने सराहा और बहुत प्रसन्न ता व्यक्त की।

