News@ सुरेश चंद्र परिहार
सारगी । बदनावर-- थांदला -टिइमरवानी फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया में शासन प्रशासन ने एक और कदम आगे बढाते हुए उक्त मार्ग में जमीन अधिग्रहण हेतु राजपत्र में सर्वे नंबर का प्रकाशन कर दिया है। राजपत्र में प्रकाशन के आधार पर भूमि अधिग्रहण के लिए क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को प्राधिकृत अधिकारी बनाया था है। जिनके द्वारा भूमिअधिग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण कर अधिग्रहित होने वाली भुमि के सर्वे नंबर का राजपत्र में अधिग्रहीत की जाने वाले गांव और कस्बों की सूची भी प्रकाशीत की गई है। जिसके अनुसार पेटलावद तहसील के पेटलावद,करडावद, सारंगी जैसे बडे कस्बों सहित नाहरपुरा, उन्नई, टेमरिया, पंथबोराली, बाछीखेडा, छावनी, भाभरापाडा, कुंडियापाडा, हिंडोला बावडी,बेंगनबर्डी,छायनपाडा,
मोहनपुरा, कसारबर्डी, खोरिया,छोटी बोलासा आदि गांवों को भूमि अधिग्रहण करने की प्रकिया पुर्ण कर ली गई है और सर्वे नंबर का भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिससे फोर लेन मार्ग बनने की रहा आसान हो गई है इस रोड निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा ओर किसानों को फायदा होगा ओर उद्योग के अवसर अधिक बढेगें इस रोड़ के बनने से आवागमन ओर बढ़ जाएगा गुजरात, राजस्थान वालों के लिए यह मार्ग बहुत ही सुगम हो जायेगा।
खतरानाक मोड़ों से निजात मिलेगी.....
इस नये फोर लेन से दुर्घटना वालें अंधे ओर खतराना मोड़ों से जहां दर्जनों से भी ज्यादा वाहन चालकों की जानें लिल ली है ऐसे खतरनाक मोड़ों से निजात मिलेगी।