News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। बैंड और डीजे पर गूंजते श्रीकृष्ण भक्ति के गीत, टोलीयों में नाचते-गाते भक्त। झांकी में निकले भगवान राधा-कृष्ण की डोल मंच लगाकर फूलों की बारिश से होता स्वागत।
यह नजारा डोल ग्यारस पर राठौड़ समाज द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली गई भव्य शोभायात्रा में पूरे समय देखने को मिला। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस के अवसर पर नगर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से राठोड समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई
शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवाओं की टोली झूम रही थी। आगे-आगे पुरूष, तो बीच में युवाओ की टोली और पीछे सैकड़ों महिलाएं चल रही थी। भगवान श्रीकृष्ण झूले में सवार होकर नगर भ्रमण पर है जो कि शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई देर शाम मंदिर पहुंची।
*जगह जगह हुआ स्वागत: नगर परिषद ने भी पुराना बस स्टैंड पर मंच लगाकर फूलो की बारिश कर स्वागत किया। पीछे युवाओं की टीम नाचगान करते हुए चल रही थी जिनके पीछे महिलाएं एवं बालिकाएं नाचगान कर रही थी। एक जैसी वेशभूषा में समाजजन सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे थे। महिलाओं ने गरबा की प्रस्तुति देकर भगवान की आराधना की।
*इन मार्गों से निकली शोभायात्रा:*
यात्रा अंबिका चौक स्थित मंदिर गणेश चौक, जवाहर मार्ग, पुराना बस स्टेंड, सांई मंदिर, भगतसिंह मार्ग, गांधी चौक, भोई मोहल्ला, राजापुरा होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में पुरूष सफेद कूर्ता और महिलाएं एक में वेशभूषा रंग की साड़ीयो में नजर आई। शोभायात्रा के पश्चात निजी गार्डन में समाजजनों के लिए भोजन एवं 10 वीं 12वीं में परीक्षा में अच्छे परिणाम वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित किया गया।