News@ हरिश राठौड़
*पेटलावद।* पुराना नाका के राजा के पांडाल में भक्तों की भीड उमड रही है। प्रतिदिन महाआरती का लाभ सैकडों भक्त उठा रहे है। बुधवार को महाआरती का लाभ भंडारी परिवार के द्वारा लिया गया। जहां पर पूर्व नप उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी,वार्ड क्र.09 के पार्षद अनुपम भंडारी ने परिवार के साथ मिलकर भगवान की महाआरती का लाभ लिया। इस बार पुराना बस स्टेंड पर भगवान की महाआरती उज्जैन शिप्रा आरती की तर्ज पर उतारी जा रही है। तीन स्थानों पर विद्वावान तरुण शास्त्री व पंडितों के द्वारा भगवान की आरती उतारी जाती है। यजमान भी आरती करते है। जिसके पश्चात सैकडों की संख्या में उपस्थित भक्तगणों को महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। प्रतिदिन विशेष महाप्रसादी का वितरण सैकडों भक्तों को किया जा रहा है। समिति के सदस्यों के द्वारा सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाता है। आरती और महाप्रसादी वितरण के पश्चात पूरे पांडाल की सफाई अभियान चलाया जाता है और पूरे पांडाल की सफाई की जाती है। स्वच्छता का संदेश देते हुए आमजन को सफाई के लिए प्रेरीत किया जाता है।
प्रतिदिन आरती के लिए अलग अलग भक्तों को बुलाकर महाआरती करवाई जा रही है। और भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।