रोटरी क्लब न्यू एवं इनरव्हील क्लब ने शिशु मंदिर में किया शिक्षकों का सम्मान....

 




News@ हरिश राठौड़

पेटलावद। गुरु की महिमा के बारे में जितना कहा जाए कम है क्योंकि गुरु के ही मार्गदर्शन से ही हम आज इस मुकाम पर है। आज के इस दिवस पर गुरुजनों का सम्मान कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

यह बात सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह में रोटरी क्लब अध्यक्ष पदम कुमार मेहता ने कही। 

आपने यह भी कहा कि गुरुजनों का सम्मान हमारी परंपरा एवं हमारे संस्कार भी दिखाते है। इसके पूर्व सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर इनरव्हील क्लब पेटलावद राइस की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अनूप मेहता ने भी इस दिवस की सभी को बधाई दी। समारोह में स्वागत भाषण संस्था की समिति के अध्यक्ष विनोद बाफना ने दिया।


वरिष्ठ गुरुजनों की सेवाओं का स्मरण

----- 

समारोह में रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब पेटलावद के द्वारा वरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण भाटी, सुश्री मंदाकिनी पवार ताईजी,  नारायण राव पवार और इस विद्यालय के पूर्वाचार्य  मुकुंद भट्ट का सम्मान इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष वर्षा मेहता ,सचिव पूजा सोनी,मनीषा मेहता, जया मेहता, खुशबू कटकानी, प्रीति मेहता, दुर्गा चौहान आदि सदस्यों के द्वारा किया गया।


आचार्य परिवार का सम्मान किया

---- 

क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य शिवराम खंडहर सहित सभी आचार्य परिवार का भी सम्मान किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रवि मेहता, सचिव डॉ अल्पित गांधी, अनूप मेहता , संजय मेहता, अरुण मेहता, वीरेंद्र चौहान, राजेश पाटीदार, मयंक मोदी, राहुल मंडलोई, शुभम मुरार के साथ अन्य सदस्य गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्लब द्वारा शिशु मंदिर के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संचालन संस्था की श्रीमती चोयल ने किया तथा आभार संस्था समिति के सचिव प्रवीण पंवार ने माना।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.