थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - ईद मिलादुन्नबी यानी इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख को मनाया जाता है हजरत मोहम्मद साहब का जन्म मक्का सऊदी अरब में हुआ था उनके वालीद साहब का नाम अब्दुल्ला बिन अब्दुल मुतलिब था और वाल्दा का नाम अमीना था उनके पिता का स्वर्गवास उनके जन्म के दो महा बाद हो गया था उनकी देखभाल उनके चाचा अबू तालिब ने किया था हजरत मोहम्मद साहब को अल्लाह ने एक अवतार के रूप में पृथ्वी पर भेजा था, क्योंकि उस समय अरब के लोगों के हालात बहुत खराब हो गए थे। लोगों में शराबखोरी, जुआखोरी, लूटमार, भयंकर रूप से फैला हुआ था ऐसे माहौल में मोहम्मद साहब ने जन्म लेकर लोगों को ईश्वर का संदेश दिया आज शुक्रवार को मोहम्मद साहब का 1500 वा जन्मदिन पूरी दुनिया सानो शौकत के साथ मान रही है थांदला शहर में भी आज ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जुलूस की शुरुआत पीर साहब गली से हुई पीर साहब गली में शानदार तबरूक का प्रोग्राम रखा गया और लोगों ने बड़े आनंद के साथ तबरूक खा कर अल्लाह का शुक्र अदा किया जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बड़ी मस्जिद पहुंचा जहां गौसिया जामा मस्जिद के इमाम इस्माईल कादरी साहब ने कहा कि आज ईद मिलादुन्नबी के साथ-साथ टीचर डे भी है और मुसलमान के सबसे बड़े गुरु हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब इस दुनिया में आज ही के दिन तशरीफ लाए थे और उस जमाने में जहां जिंदा बच्चों को दफनाया जा रहा था उन्होंने महफूज रखा और पूरी कायनात में ऐसी मिसाल कायम की जो आज तक देखने को नहीं मिली नगर के पीपली चौराहे पर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद एवं गौरक्षक के अध्यक्ष राजू धानक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया तो मठवाले चौराहे पर विधायक वीरसिंह भूरिया विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया पूर्व पार्षद आनंद चौहान पार्षद संदीप डामोर द्वारा जामा मस्जिद एवं ताजा मस्जिद के इमाम साहब और दोनों मस्जिदों के सदर सेक्रेटरी का स्वागत किया गया मुस्लिम समाज के सदर हसमतुल्लाह खान ने नुरी गार्डन में समाज के सभी लोगों को मिठाई वितरण की एवं बच्चों को गिफ्ट वितरण किया खासकर पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त किया