पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । नप के चुनावी घमासान के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन झाबुआ ओर थांदला में जहां सीएम शिवराज़सीह चौहान ने चुनावी सभाये की। वही नंगर में कांग्रेस पार्टी के युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया , झाबुआ विधायक कान्तिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं के साथ वॉर्ड में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियो के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार किया और वोट मांगते हुए जनसम्पर्क किया । अंत मे वार्ड 13 के राजापुरा में विशाल सभा को सम्बोधित किया।
वही जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा की सरकार पर जमकर आरोप लगाए
नगर के ज्वलन्त मुद्ददो पर रखी अपनी बात....
पत्रकारो के सवालो के जवाब देते हुए नगर के बस स्टैंड, पम्पावती नदी की सफाई , आर ओ पानी की पाइपलाइन में हुए भरस्टाचार , दुकानों की छतों को हुए करप्शन, 01 करोड़ रुपये नगर विकास के लिये भाजपा की पूर्व परिषद को कांग्रेस की सरकार में स्वीकृति करने के बाद हुए गोलमाल , बगीचा ओर नगर के अन्य ज्वलंत मुद्ददो को लेकर भाजपा नेताओं , सीएम ओर पुर्व परिषद को आड़े हाथों लेते हुए जमकर बरसे।