News हरिश राठौड़
द ग्रेट बिगनिंग स्कूल अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को द ग्रेट बिगनिंग एकेडमी स्कूल पेटलावद के नन्हे नन्हे बच्चो के द्वारा श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, शबरी, जैसे किरदारों के साथ भावुक प्रस्तुतियां दी गई नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा शबरी के बेर बिनते हुए प्रस्तुति एवं श्रीराम जब सबरी की कुटिया में जा रहे थे उस समय शबरी ने रास्ते में फूल बरसायें थे वह भी किरदार अच्छी तरह से बच्चों के द्वारा निभाया गया एवं बड़े हर्ष के साथ इस पावन दिन को मानने की बड़ी तेयारी हो गयी है l पेटलावद नगर वासियों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है पूरा-पूरा नगर भगवा मय हो चुका है जगह-जगह मेरा नगर मेरी अयोध्या की तर्ज पर स्वागत गेट समाज सेवियों के द्वारा बनाए गए हैं हर जाति वर्ग में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों ओर उमंग उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।
द बिगिनिंग स्कूल के बच्चों ने अयोध्या में श्री राम भगवान के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की एक दूसरे को सभी ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दी