News हरिश राठौड़
पेटलावद । राजा रामजी के स्वागत में पेटलावद नगर के हर गली मोहल्ले में कोई न कोई धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज पेटलावद नगर परिषद अधिकारी श्रीमती आशा जितेंद्र भंडारी एवं नगर परिषद की टीम के द्वारा श्रद्धांजलि चौक पर मेरा नगर मेरी अयोध्या की स्वागत रांगोली बनाई गई वही नगर परिषद कार्यालय में भी भगवान श्री रामजी के मंदिर की कलाकृति रंगोली के रूप में बनाईं गई कही हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ तो कहीं रामचरितमानस का पाठ तो कहीं हवन तो कहीं भंडारे का आयोजन तो कोई प्रभातफेरी तो कोई संध्याफेरी के माध्यम से अपनी भक्ति जाहीर कर रहे है। इसी क्रम में नगर के पुराना बस स्टेंड सांई मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाविद्यालय इकाई पेटलावद के द्वारा एक महारांगोली बनाई गई।जिसमें अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर की आकृति की रंगोली बनाई गई।
रांगोली की लम्बाई 26 फीट तो चौडाई 40फीट रही। जिसमें 500 से अधिक दीपक प्रज्वलीत किये गये। यह रांगोली पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
रामजी के स्वागत में पूरा पेटलावद नगर दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर गली मोहल्ले में मोहल्ला समितियों ने अपने स्तर से सजावट करी है और उत्सव मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। नगर में लगभग 20 स्थानों पर 22 जनवरी को महाप्रसादी भंडारे का आयोजन रखा गया है और सभी जगह महाआरती का आयोजन कर लाईव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है।
नगर के हर गली मोहल्ले को दीपावली से अधिक सजाया गया है। नगर के अम्बिका चौक में लाईट व भगवा कपडे से सजाया तो गांधी चौक में स्वागत द्वार बनाकर जय श्री राम लिखा तो नगर के मुख्य मार्ग पर गौतम ग्रुप के द्वारा स्वागत द्वार लगाकर दीपोत्सव लिखा गया तो सिर्वी मोहल्ला भी पूरी तरह से सज कर तैयार है जहां पर पन्नियों लाईटों और स्वागत द्वारा लगा कर स्वागत किया गया है। वही मुख्य मार्ग अहिल्या मार्ग पर भगवान की जीवन लीला की झांकी प्रस्तुत करते प्लेक्स लगाये गये है तो माधव कालोनी में भी सजावट कर मंदिर समिति के द्वारा एक दिन पूर्व ही महाप्रसादी का आयोजन रखा गया तो कानवन रोड पर मुख्य मार्ग के दोनो ओर भगवा झंडे व स्वागत द्वार लगाया गया,इसी प्रकार बामनिया रोड पर भी विशेष साज सज्जा की गई। वहीं दामोदर कालोनी में भी स्वागत द्वारा लगा कर पूरे मार्ग को पन्नियों से सजाया गया और घर घर राम राम के स्टीकर लगाये तथा हर घर पर रोशनी की गई। इस प्रकार नगर के हर गली मोहल्ले,चौक चौराहे पर आकर्षक साज सज्जा कर तैयारियां की गई है। दामोदर कालोनी में 21 जनवरी की शाम को 1111 सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।