हर हिंदुस्तानी को एक बार अमरनाथ यात्रा अवश्य करना चाहिए - दयारामदासजी महाराज.... भोला भण्डारा परिवार ने लंगर सेवा सामग्री रवाना करने हेतु दिया आमंत्रण...



थांदला। काश्मीर की खूबसूरत वादियों में बर्फीली हिमालय की गोद में देश को एकता व अखंडता के साथ धार्मिक आस्था से जोड़ने वाली यात्रा अमरनाथजी में जाने वालें देशप्रेमी दर्शनार्थियों के लिए चननवाड़ी में दाहोद झाबुआ द्वारा लंगर लगाया जाता है। उक्त लंगर के लिए पूरे डूंगर मालवांचल के भक्त दिल खोलकर खाद्य सामग्री भेंट करते है जिसे दाहोद विक्की भैया, दुर्गेश महाराज, गुन्नू महाराज, कृष्णकान्त काका के मार्गदर्शन में ट्रक द्वारा चननवाड़ी भिजवाई जाती है। उक्त ट्रक को आगामी 19 जून को सिद्ध क्षेत्र पीपलखुटा के महंत 1008 दयारामदासजी महाराज द्वारा पूरे विधि विधान से बाबा भोलेनाथ की महा आरती करते हुए रवाना किया जाएगा। थांदला भोला भण्डारा परिवार के संचालक श्रीमंत अरोड़ा, तुलसीराम मेहते, मनोज उपाध्याय, सुधीर शर्मा, पवन नाहर, जितेंद्र मोरिया आदि ने पीपलखुटा जाकर 1008 श्री दयारामदासजी महाराज के दर्शन वंदन का लाभ लेकर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर महंत श्री ने आशीर्वचन देते हुए भोला भण्डारा परिवार द्वार की जा रही निःस्वार्थ सेवा की प्रसंशा करते हुए कहा कि काश्मीर को कन्याकुमारी तक जोड़ने वाली देश की यह अति प्राचीन धार्मिक यात्रा है। देश के हर हिंदुस्तानी को अपने जीवन में एक बार यह यात्रा कर बाबा भोलेनाथ का आशिर्वाद लेना चाहिए। उन्होंनें वहाँ तैनात देश के जवानों की देश सेवा की मुक्त कंठ से प्रसंशा की वही यात्रा के दौरान लगाए जाने वालें सभी लंगरों व भंडारों के सेवादारों के कार्यों की भी सराहना की। भोला भण्डारा परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंनें जन समूह से धार्मिक यात्रा की निर्मलता व शुद्धता बनाये रखने की अपील करते हुए भंडारों में तन-मन-धन से सहयोग कर अर्थ का सदुपयोग करने की बात कही। भोला भण्डारा समिति संचालक पवन नाहर ने सभी भोलें भक्तों से निवेदन करते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार चननवाड़ी आयोजित होने वालें इस विशाल लंगर में अपने अर्थ व सामग्री का सदुपयोग करें इसके लिए आप भोलें भक्त परिवार के किसी भी सदस्य से अथवा 9424567444, 9977796687, पर सम्पर्क कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.