थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - आज शुक्रवार को ग्राम खवासा स्थित शासकीय भूमि पर निर्मित अवैध ढाबे को राजस्व विभाग द्वारा हटाया गया। ग्राम खवासा स्थित सर्वे नंबर 1257/1 मद गैर मुमकिन की भूमि कुल रकबा 20.93 हेक्टेयर पर निर्मित 3000 स्क्वायर फीट एवं एक अन्य 2000 स्क्वायर फीट पर निर्मित ढाबो को प्रशासन द्वारा हटाया गया। अतिक्रमण हटाने हेतु मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत विधिवत सुनवाई कर बेदखली आदेश नायब तहसीलदार खवासा द्वारा पारित कर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।शासकीय भूमि पर निर्मित 3000 वर्ग फीट का ढाबा कैलाश पिता कोदाजी, रितेश एवं पंकज पिता कैलाश द्वारा संचालित किया जा रहा था एवं 2000 वर्गफीट का अवैध ढाबा कांता पति मदनलाल जाट द्वारा संचालित किया जा रहा था। पटवारी द्वारा प्रस्तुत पंचनामा व प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार थांदला द्वारा केस दर्ज कर विधिवत सुनवाई पश्चात बेदखली आदेश पारित कर आज शुक्रवार को अतिक्रमण को हटाया गया। निर्धारित समय पर कुछ अतिक्रमण हटा लिया गया था तथा शेष बचे अतिक्रमण को शासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाया गया अतिक्रमण हटाने के मुहिम में थांदला तहसीलदार पुलिस की टिम पटवारीगण खवासा एवं कोटवार सम्मिलित थे आगे भी अतिक्रमण हटाने हेतु कार्रवाई वर्तमान में जारी है।