सुरेश चन्द्र परिहार सारंगी 8839193808
लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आज चौथे दिन सुबह 8 बजे से यज्ञशाला से जन सैलाब के साथ सैकड़ों कलश उठा कर मात्र शक्ति की कलशयात्रा ओर भगवान लक्ष्मीनारायण जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पुरे नगर में गाजे बाजे ढोल ताशों पर झुमते गाते सभी भक्तों शौभायात्रा में शामिल हुए और भगवान लक्ष्मीनारायण जी की शौभायात्रा का पुरे नगर में हर जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया।ओर पुरे मार्ग पर भक्तों द्वारा भगवान जी के आगे आगे झाड़ू लगाते हुए ओर शौभायात्रा मार्ग को पवित्र जल से छिड़काव कर मार्ग को पवित्र कर भगवान जी को नगर भ्रमण करवाया गया। हर चौराहे पर भक्तों को कहीं ठंडाई तो कहीं पर शरबत ओर कहीं पर ओर जल पान कर स्वागत सत्कार किया गया खाबीया परिवार ने अपने निवास पर निबु सींकजी तो बसेर परिवार ने लस्सी पिलाई और सारंगी के व्यापारी वर्ग ने फ्रूटी से उपस्थित सभी भक्तों का स्वागत सत्कार किया। पुरे नगर भ्रमण के पश्चात यज्ञशाला में पहुंचे जहां भगवान का पुष्प वर्षा कर यज्ञशाला में विराजमान किया गया ओर सभी भगवन की मुर्तियां का जहां जलाभिषेक किया गया।
*कल होगा भगवान जी की प्राण-प्रतिष्ठा*,-:कल भगवान लक्ष्मीनारायण जी कि प्राण प्रतिष्ठा होगा और पुरे नगर का महाभोज महा प्रसादी के रूप में आयोजित किया गया है