News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल जी भूरिया झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश जी रांका पूर्व विधायक पेटलावद वालसिंह जी मेड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाभर ठाकुर हनुमंत सिंह जी पेटलावद ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार की अनुशंसा पर पेटलावद ब्लॉक कांग्रेस का प्रभारी आशीष मुथा को नियुक्त किया गया है। पेटलावद डाक बंगला पर मुथा को नियुक्ति पत्र दिया गया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक मेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रांका जी, जितेंद्र जी शाह, जिला पंचायत सदस्य विक्रम मेड़ा, सलीम शेख सुभाष मांडोत जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार, , हीरालाल डाबी, सुखराम मेड़ा, भरत भाई, राजकुमार मुथा,मन्ना भाई, राजेन्द्र, मांगीलाल ,पारस, अनिल,जतिन, अनिल भाई, देवा भाई, विनोद , विकास , आशिक , नईम शेख , नाथू भाई, विक्रम चावड़ा, आकाश डामोर आदि मौजूद थे ।