पेटलावद। गौ माता की सेवा के लिए किया गया कार्य कई जन्म के पुण्यों का सुफल होता है। लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा वृंदा आनंदम गौशाला के प्रोजेक्ट को लिया गया है। यह बहुत ही बड़ा काम है। गौ माता की सेवा कर सच्ची सेवा की जा रही है। इसके साथ ही क्लब के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना और पूरे वर्ष भर सेवा गतिविधियों का संचालन करना साधुवाद का पात्र है। उक्त बात शुक्रवार को लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के पांचवे अधिष्ठापन समारोह ‘‘शाश्वत‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मल्टीपल कांउसील सेक्रेटरी लायन योगेंद्र रूनवाल ने कहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलीत कर किया और प्रोग्रेसीव स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी। इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। वहीं ध्वज वंदना प्रेरणा पुरोहित ने की। साथ ही विश्व शांति और पहलगांव हमले व अहमदाबाद प्लेन क्रेश में हताहत हुवे नागरिकों के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रोग्रेसीव स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दे कर सभी को आकृषित किया।
संस्थापन करवाया।
समारोह के शपथ अधिकारी के रूप में उपस्थित प्रथम वाईस डिस्ट्रीक्ट गर्वनर लायन लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने नवीन टीम का संस्थापन करवाते हुए कहा कि लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने अपने छोटे से कार्यकाल में सेवा के सभी क्षेत्रों में कार्य किया है। पेटलावद ग्रेटर की टीम ने एक छोटे से समय में वह कर दिखाया जो कई क्लब कई वर्षों में नहीं कर पाते है। गौ माता की सेवा के लिए उनका स्थाई प्रोजेक्ट का शुभारंभ बहुत ही शानदार है। संस्थापन करवाते हुए उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई। नव मनोनीत अध्यक्ष लायन जीवन भंडारी को सभी लायन सदस्य ढोल ढमाकों के साथ मंच तक तालियां बजाते हुए लाये। जहां पर शपथ अधिकारी ने उन्हें शपथ दिलवाई। इसके साथ ही सचिव के पद पर लायन वीरेंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष लायन लक्ष्मी वैरागी, प्रथम उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रजापति को शपथ दिलाई गई। अतिथियों के द्वारा नवीन अध्यक्ष लायन जीवन भंडारी को सत्ता का प्रतीक गांग-गेवल प्रदान किया गया।इसके साथ ही विशेष अतिथि लायन राम जाट ने बारह नवीन सदस्यों को भी शपथ दिलवाई और पीन लगाकर क्लब के सदस्य बनाया।
मानस सेवा के परम लक्ष्य पाने में सभी का सहयोग ।
नवीन अध्यक्ष लायन जीवन भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा के पथ पर आगे बढने के लिए हमारे सहयोगीयों का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहे। मुझे बडी चुनौती दी गई है। जिसमें अपनी ग्रेटर टीम के साथ व आप सभी के सहयोग से पूर्ण कर पाउंगा। इस वर्ष हम गौ सेवा की दिशा में बड़ा कदम बढाने जा रहे है। जिसमें संपूर्ण नगर व आसपास के क्षेत्रों का सहयोग अपेक्षीत रहेगा। एक आदर्श गौशाला का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। स्व. हिरालाल परवार के परिजनों ने हमें गौ शाला निर्माण के लिए भूमीदान कर बहुत बड़ा सहयोग प्रदान किया है।
इस मौके पर जीवन भंडारी के पूरे भंडारी परिवार द्वारा उनका सम्मान किया गया। वहीं अन्य सामाजिक संस्थाओं और समाजजनों ने श्री भंडारी का स्वागत व सम्मान कर बधाई दी।
इस मौके पर रिजन चेयरपर्सन प्रेमलता दवे ने कहा कि लायंस क्लब पेटलावद की गतिविधियां झोन से लेकर इंटरनेशनल तक में अपनी छाप छोड़ती है।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा ने कहा कि क्लब की एकजुटता और आपसी समन्वय टीम भावना के साथ कार्य करना बड़ी उपलब्धी है। क्लब के द्वारा गौशाला प्रोजेक्ट पर भी पूर्ण श्रद्वा के साथ कार्य किया जा रहा है।
झोन चेयरपर्सन निलेश पालीवाल ने सम्बोधित किया और निवृतमान अध्यक्ष राजेश यादव के अनुपस्थिति में वीरेंद्र भट्ट ने स्वागत भाषण दिया।
गौ शाला प्रोजेक्ट का अनावरण।
इस मौके पर अतिथियों के द्वारा वृंदा आनंदम गौ शाला प्रोजेक्ट का अनावरण किया इस मौके पर अतिथिगण सहित लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के सभी सदस्य और भूमी दान दाता परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। गौ शाला प्रोजेक्ट के अनावरण के साथ ही पुरा सदन उत्साह से तालीयों की आवाज से गूंज उठा। इसके साथ ही अतिथियों के द्वारा पत्रक का विमोचन किया गया। इस अवसर भूमीदान दाता धन्नालाल परवार और शंकरलाल परवार ने गौ शाला निर्माण के लिए अलग अलग 1 लाख 11 हजार 111 रूपये के दान देने की घोषणा की।
सम्मान किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों और अतिथियों के द्वारा भूमीदान दाता परिवार,नगर की बेटी कथा वाचक सुश्री वैष्णवी भट्ट सहित सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी और अन्य सहयोगीयों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों को वर्ष 2024-25 में श्रेष्ठ गतिविधियों के लिए अध्यक्षीय अवार्ड प्रदान किये गये। साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्कूल बैग वितरण
माध्यमिक शाला बावड़ी की छात्राओं को अतिथियों के द्वारा स्कूल बैग वितरण किए गए। लायंस क्लब पेटलाद ग्रेटर के साथ मिलकर एक गुप्त दान दाता ने बावड़ी स्कूल के सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान किए गए हैं ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित,प्रबोध मोदी, हेमंत भट्ट,भगवान सिंह चौहान सहित लायंस क्लब के नवीन वैरागी,सुनील राठौड,दीपक सोलंकी, दिलीप पाटीदार,प्रवीण पंवार,चंद्रशेखर गुप्ता,चेतन कटकानी,गणेश जाट,राजेश सिंधराज,दिनेश चौधरी,पवन गुप्ता, अमिता भंडारी,जिज्ञासा भट्ट, रेखा शर्मा,अनिता प्रजापति,उषा प्रजापति, रिंकु राठौड,श्वेता कटकानी,शिवानी सोलंकी,पायल पाटीदार,ममता पंवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन रविराज पुरोहित और लायन मनीष पाटीदार ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन लायन सुरेश प्रजापति ने माना।