स्वच्छता सर्वेक्षण में पेटलावद ने मारी बाजी,राष्ट्रीय स्तर पर बनाया 126वा स्थान।…..आदिवासी अंचल में जागरूकता अभियान बना सार्थक…..9451 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान के साथ स्टार रैकिंग प्राप्त की।…

 


News@ हरिश राठौड़

पेटलावद -स्वच्छता के लिए पेटलावद नगर की जागरूकता, सफाई मित्रों का परिश्रम,अधिकारियों का जुनून और जनप्रतिनिधियों का समर्पण सब एक साथ मिले तो पेटलावद नगर परिषद नेशनल रैकिंग में 2035 नगर परिषदों में 126 वी रैकिंग हासील कर पाई और जिले में सर्वाधिक स्कोर  9451अंक हासील कर जिले की प्रथम नगर परिषद बनी और स्टार रैकिंग प्राप्त की।  


स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में आदिवासी अंचल झाबुआ जिले की नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता रैंकिंग में 126  वा स्थान बनाने हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अपना 103 वीं रेकिंग हासील की। स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ एवं उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी व निकाय के स्वच्छता प्रभारी शुभम देवड़ा,कैलाश सोलंकी व समस्त स्वच्छता कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।


 *क्या क्या किया नगर परिषद ने।* 


इस रैंक को पाने के लिए नगर परिषद पेटलावद के कर्मचारी और अधिकारियों की सतत मेहनत रही। जिसमें नगर के नागरिकों का सहयोग अभूतपूर्व रहा। जिससे घर घर कचरा संग्रहण में 100 प्रतिशत अंक मिले तो नगर की जनता के फीड बेक में 2000 लोगों से स्वच्छता पर टीम के द्वारा प्रश्न होने पर पोजेटीव जवाब मिले। इसके साथ ही कचरे का पृथकरण घरो से ही हो जाना। जिससे सूखा व गीला कचरा अलग अलग निकालना। इसके साथ ही कबाड के जुगाड से बगीचा निर्माण, नालियों की सफाई, रात्रिकालीन सफाई और कचरे से खाद निर्माण प्लांट लगाना आदि कार्य सराहनीय रहे।


 *जन जागरूकता से मिली सफलता।* 


       मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद के द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा कर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा था,जिसके साथ ही प्रतिदिन नगर में नाले नालिया की सफाई की जा रही थी । माननीय मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुश्री  निर्मला भूरिया जी एवं झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के मार्गदर्शन में वर्षभर स्वच्छता को लेकर अलग अलग अभियान चलाया जा रहा था ।


 टीम नेटवर्किंग बना सफलता का माध्यम।…..


कम संसाधन के बावजूद स्वच्छत अभियान में सफलता हासिल करना कठिन कार्य दिखाई देताहै मुख्य  नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की निकाय में कर्मचारियों की संख्या कम होने के बावजूद आम नागरिकों एवं टीम नगर परिषद पेटलावद  के प्रयासों से यह कार्य पूरा किया गया और रैंकिंग में हमे स्थान मिला है ।हमारा प्रयास रहेगा की हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और नगर को और अधिक स्वच्छ बनाए ।निकाय के द्वारा ओडीएफ प्लस में भी बेहतर कार्य करे।

नगर परिषद की इस सफलता पर नगर के नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों ने नगर परिषद की टीम, अधिकारी, कर्मचारीयों को बधाई दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.