थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला नगर के वार्ड क्रमांक 11 पीर साहब गली के पद्मावती नदी किनारे बना बरसों पुराना रपट जर्जर हो चला है रपट की नींव भी कमज़ोर हो चुकी है जिससे स्थानीय लोग किसी बड़े हादसे की आशंका से चिंतित हैं वार्ड वासियों का कहना है कि रपट पुरी तरह कमज़ोर हो गई हैं रोज़ाना इस रपट से रुड़ीपांडा जुलवानीया एवं वार्ड वासी भी नदी पर टहलने के लिए जाते है गाड़ियां गुज़रती हैं और हजारों की तादाद में लोग रपट से आना जाना करते हैं नगर परिषद को इस पर शीघ्र ही ध्यान देना चाहिए रपट का पाया कमज़ोर है, कभी भी गिर सकता है
पार्षद ने माना, रपट की स्थिति चिंताजनक
इस मामले में पार्षद भूमिका आशीष सोनी ने कहा कि रपट की जर्जर हालत चिंताजनक है नगर परिषद से नये सिरे से बनाने की अपील करेंगे उम्मीद है जल्द रपट की स्थिति में सुधार लाया जाएगा