पेटलावद सिविल अस्पताल में हुवा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन.......





पेटलावद     दिनाँक 14 जुलाई 2025 को CMHO डॉ बी एस बघेल , CBMO डॉ एम एल चोपड़ा एव dpm राजाराम खन्ना के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वस्थ्य कर्मचारी संगठन पेटलावद द्वारा किये गए रक्तदान शिविर में 103 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान। सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी संग़ठन ने रक्तदान शिविर के पूर्व किया था 108 रक्तदाताओं का ऑनलाइन पंजीयन , भारी बारिश के बाद भी रक्तदाताओं ने रक्तदान करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया , रक्तदाताओं को लाने ले जाने के लिये संगठन ने वाहन की भी व्यवस्था करि जिससे संगठन ने 100 से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान करवाने का लक्ष्य पूर्ण किया।   संगठन ने विभाग को आश्वस्त किया कि जब भी जिंले की ब्लड बैंक में ब्लड की कमी रहेगी संगठन ऐसे केम्प लगा कर ब्लड बैंक में ब्लड की पूर्ति करवाने में पूर्ण मदद करेगा।   रक्तदान शिविर में cmho डॉ बीएस बघेल, cbmo डॉ एम् एल चोपड़ा , सिविल अस्पताल से सीनियर डॉ जी एसँ चोयल , डॉ उर्मिला चोयल , dpm आर आर खन्ना प्राथमिक स्वस्त्य केंद्र रायपुरिय्या के डॉ प्रताप भूरिया एव सिविल हॉस्पिटल का समस्त स्टाप मौजूद रहा एवं सामुदायिक स्वस्त्य अधिकारी संघ के रक्तदान शिविर कार्य की सराहना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.