सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर, लेकिन निजी स्वार्थों के लिये कुछ लोग करते है प्रायोजित हंगामा
मंडी में गेहूं खरीदने वाले कर्मचारि ने मारपीट के बाद करवाई रिपोर्ट दर्ज.....
हर बार होते हंगामों के कारणों पर दे जिमेदार ध्यान, कहि सरकार की छवि बिगाडना ओर निजी स्वार्थ साधना तो नही है उद्द्देष्य......
पेटलावद । सरकार के द्वरा गेंहू का समर्थन मूल्य निर्धारण किया है और इस समर्थन मूल्य के आधार पर किसान अपनी उपज मंडी, व्यापारी या कम्पनियों को बेचते है।
अछि फसल के मिलते है उचित दाम भी....
वहीं उपज की गुणवत्ता ओर क्वालिटी के आधार पर अछि उपज के दाम भी उच्चतम स्तर तक दिए जा रहे है ,वही अब किसानों की फसल को खरीदने के लिए अब कम्पनि भी अब कर्मचारियों को खरीदारी के लिये भेजती है और कर्मचारि उपज की गुणवत्ता के आधार पर कम्पनी की ओर से फसल खरीदता है, ओर गुणवत्ता के आधार पर मूल्य तय किया जाता है।
मारपीट का आया मामला.....
लेकिन पेटलावद मंडी में उपज खरीदी को लेकर करडावद के रहने वाले राजाराम आंजना ने गेंहू खरीद करने वाले कम्पनी आरबीएस के कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करने का म मामला प्रकाश में आया है।
ये है पूरा मामला.....
प्रप्त जानकारी अनुसार नोगावा ते थांदला निवासी प्रवीन चौहान के द्वारा सोमवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राम नौगांव रहता हूं पेटलावद में उपार्जन केंद्र विपणन संस्था में RBS कंपनी की तरफ से सर्वेयर का काम करता हूं दिनांक 7 अप्रैल को किसान राजाराम आंजना निवासी करडावद का अपने ट्रैक्टर में गेहूं बेचने के लिए मंडी में लेकर आए थे ।
दिनांक 8 अप्रैल को मंडी में गेहूं का DMO द्वारा मान्य नहीं होना कर बता कर DMO चले गए थे । और उन्हें उन्होंने मुझे बताया था कि किसान राजाराम आंजना के गेहूं खराब क्वालिटी के हैं ।
इस कारण जब राजाराम आंजना ट्रैक्टर गेहूं खुलवाने के लिए आया तो मैंने मना कर दिया जिसके बाद करीब 3:00 बजे राजाराम अन्य तीन साथ में आए वह राजाराम ने मुझसे पूछा कि मेरे गेहूं क्यों नहीं ले रहे हो मैंने राजाराम आंजना को बताया कि आपके गेहूं की क्वालिटी खराब है। इसलिए नहीं ले रहे हैं इस बात को लेकर राजाराम ने मुझे गाली दी व थप्पड़ से मारपीट की जिससे मुझे दाहिने गाल पर अंदरूनी चोट लगी है ।
हुआ मुकदमा दर्ज....
थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गड़रिया के अनुसार पुलिस ने फरियादी के खिलाफ भादवी की धारा 504 व 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अन्य भी शामिल......
इस तरह से मंडी प्रांगण में कर्मचारियों की उपस्थिति में गेहूं खरीदी को लेकर हुए विवाद में जहां मुकदमा दर्ज हुआ है।तथा इस मामले में कुछ और लोगो के शामिल होने की सूचना भी मिल रही।
सरकार किसानों की समस्या को लेकर गम्भीर...
उल्लेखनीय है कि मोदी ओर शिवराज सरकार के द्वारा लगातार किसानों के हर समस्याओं को निराकरण करने के लिए शासन प्रशासन को निर्देश दे रखा है जिस पर से अधिकारी कर्मचारी लगातार किसानों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने के लिए तत्पर रहते हैं।
प्रयोजित करते है कुछ लोग विवाद....
वही फसल खरीदी को इस प्रकार की घटनाएं तथा विवाद की सूचनाएं प्रतिदिन मिल रही है जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए, उल्लेखनीय हैं कि कई कई प्रत्यक्षदर्शियों और लोगों का मानना है कि कुछ लोग किसानों की आड़ में हर बार हंगामा खड़ा करके निजी फायदे के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए निजी स्वार्थों के चलते प्रायोजित विवाद उत्पन्न करते हैं। जिससे सरकार की छवि भी ख़राब होती है ओर माहौल खराब होने की सम्भावना बद जाती है।
वीडियो में दिख रहा उकसाना.....
इस विवाद में भी रिपोर्ट में राजाराम का नाम आ रहा है लेकिन पर्दे के पीछे से कुछ लोग इस मामले को शांत करवाने की बजाए उकसाते नजर आ रहे है ,जिसके वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है
नेतागिरी चमकाना उद्देश्य....
ताकि उसका निजी लाभ उठाया जा सके। जबकि सरकार और आधीकरियो के द्वारा किसानों की हर समस्या ओर मांग का त्वरित निराकरण किया जा रहा है ऐसे में किसी कर्मचारी के साथ मारपीट के पूरे मामले को लोग कुछ स्वयभू अदने नेता का स्वयं को किसान हितेषी बताकर निजि स्वार्थ साधने ओर हंगामा करके सरकार, मीडिया और अधिकारियों के बीच जगह बनाने का मकसद के रूप में देखा जा रहा है। जिस पर प्रशासन को गम्भीरता से लेना चाहिये ओर हंगामा करने वालो पर भी अंकुश लगाना चाहिये।
लगाए अंकुश....
जिन पर ठोस कार्यवाही होना चाहिए अन्यथा पीछले वर्ष व्यापारी ओर इस वर्ष कम्पनी के कर्मचारियों से विवाद के बाद व्यापारीयो का मंडी में खरीदारी से मोहभंग होता नजर आ रहा है अच्छे संकेत नही हैं।