व्यापम मैं हुई फर्जीवाड़े एवं बढ़ती बेरोजगार को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला विधानसभा 194 के विधायक वीरसिंह भुरिया एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर के नेतृत्व में थांदला एसडीएम अनिल भाना  को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर खाद्य तेल एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया एवं सभी वस्तुओं का भाव बीजेपी सरकार दिनों दिन बढ़ाती जा रही है बीजेपी सरकार में सभी गरीब जनता परेशान हो रही है एवं बेरोजगार युवा पढ़ाई करके डिग्री कर घूम रहे हैं बीजेपी के नेता व्यापम जैसे घोटाले किए जा रहे पुलिस भर्ती मैं भी घोटाला किया जा रहा है  समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय थांदला में एकत्रित होकर रैली के रूप में कांग्रेस के झंडे हाथ में लेकर शिवराज सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद मोदी सरकार  मुर्दाबाद के नारों के साथ थांदला एसडीएम कार्यालय पहुंचे एवं  बढ़ती महंगाई के विरोध में नारेबाजी की इस कार्यक्रम उपस्थित क्षेत्र विधायक विरसिह भुरिया ,जनपद एवं ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण औहारी युवा नेता सुधीर भाबर हरिश पचाल पार्षद कमालुद्दीन शेख पार्षद आनंद बाबू दादा चौहान आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईडा आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया ,सरपंच रालु वसुनिया सेवादल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर डामोर किसान कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंह ,रोशन बारिया, ओम प्रकाश कटारा ,सुनील चरपोटा, फुरसिह डामोर आईटी सेल विधानसभा उपाध्यक्ष अशोक मौर्या दबंग नेता लाला नागर, सुभाष डामोर, कमलेश निनामा, गंगाराम मुणिया गोविंद भाबर सरपंच कमलेश भाबर काना डामोर भुरजी माल हवा खडिया केसुराम एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.