पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। 04 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को हुआ भव्य शुभारंभ।
विशाल अम्रत कलश यात्रा निकली....
शिव शंकर भोलेनाथ ,,जय हो वीर तेजाजी महाराज के जयकारों के साथ मंगलवार सुबह स्थानीय राममोहला स्थित श्री राम जी मंदिर से भव्य कलश कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गो चौराहे से होते हुए गुजरी । जिसमें आगे आगे घोड़े पर सवार होकर धर्म ध्वजा लहराते हुए भक्त चल रहे थे वही ढोल, बैंड के साथ बालिकाएं अपने सर पर अम्रत कलश लेकर कतारबद्ध होकर चल रही थी। कलश यात्रा में महिलाएं और धर्म प्रेमी जनता सुमधुर भजनों के साथ जयकारा लगाते हुए गरबा गीत गाते और नृत्य करते झूमते गाते चल रहे थे ।
शाही सवारी का हुआ स्वागत...
बग्गी में सवार भगवान श्री वीर तेजाजी महाराज, मां अंबे , तथा श्री भैरवजी की मूर्ति के साथ ही श्री गणेशजी, कार्तिकेयजी पार्वतीजी और भगवान शिव शंकर भोलेनाथ व नंदीगढ़ शिवपरिवार की नवीन मूर्तियों को विधि विधान से पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा निमित बग्गी में विराजित कर शाही सवारी निकली जिसमे सभी सन्त ओर पूजन करने वाले ब्रहामण भी साथ मे विराजित थे। शाही यात्रा का। जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत अभिनन्दन हुआ।
विधि विधान से होगी प्राण प्रतिष्ठा...
उक्त आयोजन दिनांक 12 जुलाई मंगलवार से 15 जुलाई शुक्रवार तक चलेगा जिसमें प्रकांड, आचार्य, ब्रहामणों ओर पंडितों आचार्य श्री नन्दनजी दवे, पंकजजी दवे, नितेशजी दवे, श्रवनजी दवे, भुपेशजी शर्मा, रॉज शर्मा, पीयूष जोशी के मुखारविंद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान सहित पूजन,अर्चन हवन करके मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी ।
मूर्तियों का किया जलाधिवास...
जिसमें प्रथम दिन चल समारोह उपरांत भगवान का मंदिर में विधि विधान से प्रवेश उपरांत पूजन पाठ प्रारंभ हुआ ओर रात्रि में शास्त्रोक्त विधि अनुसार सभी मूर्तियों का जलाधिवास किया गया।
बुधवार को चल रहा पूजन अभिषेक...
वहीं बुधवार को सुबह 9:00 बजे से ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त सभी देवताओं का पूजन अर्चन अभिषेक किया जा रहा है।
लेवे धर्म लाभ....
नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से धर्म रक्षा समिति, वीर तेजाजी महाराज मन्दिर समिति के द्वारा निवेदन किया है कि सभी धर्म प्रेमी जनता इस चार दिवसीय धार्मिक आयोजन अनुष्ठान में उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेवे।