सीएमओ नहीं करवाते हैं हमारे वार्ड में काम - पार्षद अफसाना शेख.... अगर सीएमओ की नींद नहीं खुली और मेरे वार्ड में काम नहीं हुआ तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगी....




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला में वार्ड नंबर 12 की जनता परेशान एवं सीएमओ अपनी मस्ती में मस्त हैं यह आरोप वार्ड नंबर 12 की पार्षद अफसाना बी ने लगवाएं आज तक वार्ड नंबर 12 मे एक ईंट भी नहीं लगवाई मैं शिकायत करके थक चुकी हूं श्मशान घाट से गुरुद्वारा पदमावती तट पर रोड मंजूर हो चुका है पर बरसात के मौसम में वहां पर निकलना मुश्किल हो चुका है परिषद ने रोड मंजूर हो गया टेंडर भी हो गया लेकिन काम चालू नहीं हुआ यह रोडग्रामीण क्षेत्र  रुनडिपाडा देवीगढ़ जुनवानिया एवं पलवार क्षेत्र के कई ग्रामीण भी इसी रास्ते से आते हैं श्मशान घाट जाने का भी यही रास्ता है कब्रिस्तान जाने का भी यही रास्ता है गुरुद्वारा जाने का भी यही रास्ता है पर नगर पंचायत पार्षद की नहीं सुन रहा है उसी प्रकार वार्ड नंबर 12 में नाला  स्वीकृत हो चुका है टेंडर भी हो गया है परंतु कार्य अभी भी चालू नहीं हुआ है सीएमओ वार्ड नंबर 12 से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं टावर के पीछे करीब 15 मकान है परंतु नाली नहीं है मैं खुद मौके पर इंजीनियर को लेकर गई सर्वे करवाया परंतु आज तक कोई नाली नहीं बनी है पूरा बमनिया परिवार परेशान है बरसात के मौसम में उनके घरों तक पानी भरा गया है कोई सुनने वाला नहीं है सीएमओ ने दूसरों वार्डों में जहां नाली रोड था उसके बाद वहां पर नाली रोड बनवा दी एवं सरकारी रुपयों का दुरुपयोग किया परंतु जहां पर कार्य करना था वहां नहीं हुआ वार्ड नंबर 12 लेडीस पार्षद के साथ सौतेला व्यवहार किया है मैंने कई बार दुर्भाश एवं व्यक्तिगत नगर पंचायत में जाकर शिकायत की लेकिन सीएमओ पार्षद की नहीं सुन रहे हैं इसलिए मुझे पत्रकार का सहारा लेना पड़ा अगर टावर के पास का नाली का कार्य एवं बामनिया परिवार का स्थाई हल नहीं निकला तो मैं आगे कार्रवाई करूंगी अगर मुझे भूख हड़ताल पर भी भेढना पड़े तो मैं सीएमओ के ऑफिस में भूख हड़ताल पर बैठूंगी जब वार्ड नंबर 12 के रहवासी भरत बामणिया धन्ना बामणिया शांतिलाल बामनिया से बात की तो उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम हे हमारे घरों में पानी भर रहा है नाली नहीं होने की वजह से गंदा पानी हमारे घरों में आ रहा है मच्छर बहुत हो रहे हैं बीमारी फैलने का डर है पहले भी यहां पर कोरोना फैल चुका है महामारी फैलने का डर है अगर ऐसा हुआ तो समस्त जवाबदारी नगर पंचायत अधिकारी की रैहैगी परंतु वास्तविकता तो यह है कि सीएमओ को सारी चीजें मालूम है सीएमओ वार्ड नंबर 12 निर्दलीय पार्षद के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे अभी तक एक रुपए का निर्माण कार्य इस वार्ड नंबर 12 में नहीं हुआ है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.