जनजाति विकास मंच ने इंदौर में हुई जनजातीय युवक के साथ मारपीट के विरोध में राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद। इंदौर के तेजाजी नगर थाना अंतर्गत ग्राम नायता मुंडला में अलीराजपुर के एक युवक पंकज गाडरिया जो मुस्लिम मकान मालिक के मकान में किराए से रह कर अपनी दो बहनों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु रह रहा था।

बकरीद के 1 दिन पूर्व 9 जुलाई को मकान मालिक आदिल खान पंकज को बकरा खरीदने के बहाने बाजार मे ले गया और धोखे से एक कमरे में ले जाकर अपने साथी सद्दाम पटेल, नाजिम खान, सलमान खान आदि के द्वारा बुरी तरह पाईप व लात घुसों से अमानवीय और बेरहमी से पिटाई की गई। तथा झूठे आरोप कबूलवाकर वीडियो बनाया गया और पंकज को धमकी देते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा कहा गया कि यह घटना किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंगे।

उसके बाद पंकज गाडरिया द्वारा अपनी बहनों व दोस्तों को बताया उसके बाद स्थानीय तेजाजी नगर थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन उचित धाराओं में कार्रवाई ना करते हुए पुलिस प्रशासन ने सिर्फ औपचारिकता निभाई।

इस घटना को लेकर जनजाति विकास मंच पेटलावद के बैनर तले जनजाति समाज के युवा साथियों ने एवं जनजातीय शुभचिंतकों द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत आईएस को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गौरसिंह कटारा, तेजमल सोलंकी, गौतम गेहलोत, कांतिलाल डामर,राजू निनामा, आशिष बाविस्कर, लालसिंह सोलंकी,संतोष मैडा,कांतिलाल खराड़ी, गुड्डू भगत, ईश्वर कलारा, अमरसिंह निनामा, कालुसिंह निनामा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ज्ञापन का वाचन रमेश डामर ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.