सरपंच को आज मिला प्रमाण पत्र तो ग्रामीणों ने मनाया जशन....

 


थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला तहसील के ग्राम खोखर खांदन में सरपंच चुनाव हुए। ग्राम के रहवासियों ने 25 जून को अपना मत रूपी आशीर्वाद दो बार के विजेता सरपंच चत्तरसिंह को दिया तथा 25 जून को रात्रि में हुई मतगणना के बाद चत्तरसिंह खोखर ने ग्रामीणों का दिल व चुनाव जीतकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। इस दौरान चत्तरसिंह के समर्थक ग्रामीण ने कहा कि चत्तरसिंह जब से ग्राम गोरियाखांदन के सरपंच निर्वाचित हुए हैं तब से ग्राम में विकास कार्य हुए तथा उनकी समझाइश के बाद ही ग्रामीणों ने अपने बच्चों की शिक्षा पर खासी तवज्जों दी है एवं ग्राम की बालिकाएं भी अच्छी शिक्षा ले रही है। वहीं ग्राम में विद्युत-जल की आपूर्ति की गई है। सरपंच ने ग्राम में तालाबों का निर्माण करवाया जिससे गरमी के दिनों में ग्रामीणों व उनके पालतु पशुओं को पानी की किल्लत नहीं होती है। इसी के साथ ग्राम में सरपंच एक आइडियल व्यक्ति बन चुके हैं वे ग्राम में होने वाले आपसी झगड़ों को भी बड़ी आसानी से सुलझा लेते हैं जिससे ग्रामीणों को पुलिस की शरण नहीं लेनी पड़ती है। सरपंच चत्तरसिंह ने सभी ग्रामीणों से आपसी सामंजस्य को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर सभी के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिससे उनको 2022 के होने वाले चुनाव में भी इसका पूरा फायदा मिला एवं वे तीसरी बार सरपंच बनकर गांव का विकास व नाम रोशन करने को तैयार है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.