थांदला तहसील के ग्राम बड़ी धामनी में सरपंच चुनाव में रीना दीपक बिलवाल की दूसरी बार हुई जीत ग्राम के रहवासियों ने चुनाव में अपना प्रधान रीना दीपक बिलवाल को बनाया 25 जून को अपना मत रूपी आशीर्वाद एक बार के विजेता सरपंच रीना दीपक बिलवाल को दिया तथा 25 जून को रात्रि में हुई मतगणना के बाद रीना दीपक बिलवाल ने ग्रामीणों का दिल व चुनाव जीतकर ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया तो 14 जुलाई को प्रमाण पत्र हासिल किया थांदला नगर से अपने गांव बड़ी धमनी डीजे पर नाचते हुए ग्रामीणों के साथ पहुंचे एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाई व जश्न मनाया