नव निर्वाचित सरपंच व सदन ने महापुरुषों को किया याद....

 


थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट:-थांदला। ग्राम पंचायत खजूरी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जन्म जयंती मनाई गई। सभी निर्वाचित पंच सरपंच व ग्रामीणजनों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक अमर रहे - अमर रहे के नारे लगाए। कार्यक्रम में खजूरी सरपंच एवं आईटी सेल कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईड़ा, अल्केश वसावा, पंच अनु भुरिया, करण भाबर, पंच भुंडा मईड़ा, अजय भाबर, पंच राकेश गरवाल, गलिया मईड़ा, गबु मईड़ा, चन्दू बारिया, प्रकाश भूरिया, पंकज मईड़ा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.