थांदला 22 जुलाई स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ के कक्षा दसवीं सीबीएसई का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जबकि बारहवी का परिणाम 95% रहा जिसमें इस विद्यालय के रजिस्टर्ड सभी छात्र छात्राओं ने बढ़िया अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। 10वी की छात्रा पूजा खड़िया ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए और विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है, इस विद्यालय की छात्र मास्टर विष्णु मेड़ा ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा छात्र मास्टर विजय मेड़ा ने 92%अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के कुल मिलाकर के 39 छात्र छात्राओं में 8 छात्र में 90% से अधिक अंक लाए जबकि 75 से 89% में कुल 17 छात्र ,तथा 60 से 74% में कुल 11 छात्र तथा 50 से 59% में 3 छात्र अंक हासिल किए। जबकि क्लास 12वी का परिणाम भी काफी शानदार रहा जिसमे विद्यालय में प्रथम स्थान छात्रा नैंसी गामर रही जिसने 93.4 अंक प्राप्त किया दूसरा स्थान मेघा बामनिया ने 88.6% अंको से पाया और तीसरा स्थान थांदला निवासी अनमोल करमडिया पुत्र श्री भूपेंद्र करमडिया ने 92% अंक लाकर प्राप्त किया। विदित हो कि नैंसी गामर कक्षा 10वी में नवोदय विद्यालय टॉपर रह चुकी है, नैंसी ने सर्वाधिक अंक 98 अंक रसायन विज्ञान में प्राप्त किया है। जबकि क्लास 10 वी की छात्रा रानी पाटीदार ने विज्ञान विषय में 100% अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के प्राचार्य श्रीमती भावना शेल्के ने विद्यालय के शानदार रिजल्ट पर खुशी जाहिर की व समस्त छात्र छात्राओं, उनके माता-पिता को बधाई दी तथा प्राचार्य ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा में कुछ बच्चे भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में फेल होने के बाद इस विद्यालय के रसायन विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया और दरबार सिंह द्वारा सभी विद्यार्थी को ले के दिन रात कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम ये है कि इन दोनो विषयो का परिणाम शत प्रतिशत आया। उन्होंने समस्त कक्षा दशवी और बारहवी के शिक्षक अभिषेक जायसवाल, मनीषा ,नीलम,वीरेंद्र सिंह, नीलम, अनिल कुमार ,संजय कुमार , संतोष , दरबार व अन्य शिक्षको तथा मेस के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।