लोक अदालत में केस के साथ दोनों पक्षो के बीच कटुता भी समाप्त हो जाती है.....प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद सैयद्दुल अबरार अंसारी....हर बार की तरह इस बार भी लोक अदालत को सफल बनाना है....एडीजे मनोहरलाल पाटीदार....13 अगस्त को आयोजित होने वाली लोक अदालत के लिये जजो ओर अभिभाषकों की हुई बेठक...




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद |   उच्च न्यायालय के निर्देश पर आगामी 13 अगस्त शनिवार   सभी न्यायालयो में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना हे ।जिसकी पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को पेटलावद न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सहायता समिति  के अध्यक्ष  मोहम्मद  सेयुद्दल अबरार अंसारी की अध्यक्षता में जजो ओर अभिभषको की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे  पेटलावद अपर सत्र न्यायाधीश  व तहसील विधिक  सहायता समिति के अध्य्क्ष मनोहरलाल  पाटीदार, सचिव लीलाधर सोलंकी, सीजेएम गोरसिंग मरकाम, पेटलावद के सिविल जज  चिराग अरोड़ा ओर श्रीमती रुचि पटेरिया अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

*अध्य्क्ष पुरोहित ने दिया स्वागत भाषण*

बेठक के शुभारंभ में पारंपरिक रस्म अदा करते हुए पेटलावद अभिभाषक  संघ के अध्य्क्ष विनोद पुरोहित ने  सभी अतीथीयो ओर जजो  को  पुष्पहार पहना कर स्वागत किया वही स्वागत भाषण देते हुए सभी का अभिनन्दन किया

*वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्वेदी ने किया आश्वस्त बनायेगे लोक अदालत  सफल*

पेटलावद के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र चतुर्वेदी ने अपने शालीन ओर मनमोहक प्रभावी उद्बोधन देते हुए सभी उपस्थित जजो को आगामी लोक अदालत की सफलता के लिये पेटलावद के सभी अभिभाषकों की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पूरा सहयोग करने के लिये आश्वस्त किया। 

एडीजे पाटीदार ने  निरन्तर प्रयास करने की बात  पर दिया जोर..

बेठक को अपर जिला जज मनोहर पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए  हर बार की तरह पक्षकारो को समझाइश देकर केस का हमेशा के लिये निपटारा करने और लोक अदालत के फायदे बताते हुए निरन्तर इस ओर प्रयास करने की बात कहते हुए अपनी ओर से अभिभाषकों को हर तरह की मदद ओर सहयोग देने की बात दोहराई। 

प्रधान न्यायाधीश ने जताया विस्वास की संघ की तारीफ

प्रधान न्यायाधीश श्री अबरार अंसारी के द्वरा बेठक को अपने प्रभावी उदबोधन से सम्बोधित करते हुए कहा कि *पिछली लोक अदालतो  में भी  पूरे जिले में पेटलावद अभिभाषकों ने मेहनत कर के सर्वाधिक मामलो का निपटारा करवाया था, जिसके लिये पेटलावद अभिभाषक संघ बधाई का पात्र है, आगामी 13 अगस्त की लोक अदालत में भी  यह सीलसिला जारी रहेगा* ऐसी अपेक्षा जिला जज ने व्यक्त की 

आभार किया व्यक्त....

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव बलदेवसिंह राठोर ने माना बेठक कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश उपाध्याय  अभिभाषक ने किया।

इनकीं रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक नरेंद्र शाह, बी एल परमार, अमृतलाल वोरा,अरुण शर्मा, राजेन्द्र मोनन्त, अनिल देवड़ा, कैलाश चौधरी, मनीष व्यास, निलेषसिह कुशवाह, राहिल रजा मंसूरी, मनोज पुरोहित, एल एन बैरागी, जितेंद्र जायसवाल, विजेंद्र जादोन,  दुर्गेश पाटीदार, संजय राठौर,रूपम पटवा रविराज पुरोहित, राजेश यादव, देवीसिंह बामनियां, मनोहर डोडिया, मनीष गवली, दीपक बैरागी , साहिलरजा मंसूरी,संजय भायल, ईश्वर परमार, मनीष गवली,  विजय मुलेवा, मीरा चौधरी, सुनीता जायसवाल सहित एडीपीओ  एम आर खान,      पीएल चौहान, सुरेश जामोद, सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.