पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट:-
पेटलावद । अपने कार्य, व्यवहार, कानूनी विद्वत्ता ओर गरिमामय आयोजनों के लिये पूरे जिले में पेटलावद अभिभाषक की एक अलग पहचान है।
पधारे प्रधान न्यायाधीश...
शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सेयदुल्ल अबरार अंसारी लोक अदालत की बैठक के लिए पेटलावद पधारे।
इस अवसर पर पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, सचिव बलदेवसिंह राठौर ओर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र चतुर्वेदी ,नररेद्र शाह आदि ने जिला जज से विभिन्न मुद्ददो पर चर्चा करते हुए अपनी कई समस्याओ के निराकरण ओर लंबित मांगों को पूरी करने और कोर्ट परिसर में सुविधाये ओर संसाधनों की बढ़ोतरी किये जाने की मांग दोहराई।
चेम्बर हो जल्द स्वीकृत
अभिभाषकों ने जिला जज से चर्चा करते हुए कोर्ट में परिसर अभिभाषकों के लिये बनाने की पुरानी मांग को दोहराते हुए जल्द चेम्बर स्वीकृति ओर बनाने के लिये जरुरी कार्यवाही करने की माँग रखी।
इंदौर रतलाम कि तर्ज पर बने चेम्बर...
उल्लेखनीय है कि अभिभाष्क संघ पेटलावद काफी समय से कोर्ट परिसर में रतलाम इंदौर की तर्ज पर वकीलों के लिये चेम्बर बनाये जाने की मांग करता चला आ रहा हैं।
*किया मौका मुआयना*
अभिभाषकों की मांग ओर बात को गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए जिला जज श्री अंसारी ने कोर्ट परिसर में चेम्बर बनाने के लिये रिक्त पड़ी भूमि का मौका मुवायना किया और जल्द ही इस सम्बंध में आवश्यक प्रक्रिया करके शीघ्र चेम्बर बनाने में सहयोग देने के अभिभाषकों को आश्वस्त किया।
*ये रहे मौजूद*
इस अवसर पर पेटलावद एडीजे मनोहरलाल पाटीदार, विधिक सेवा समिति के जिला सचिव लीलाधर सोलंकी, सीजेएम गोरसिह मरकाम, सिविल पेटलावद चिराग अरोड़ा ओर रुचि पटेरिया अरोड़ा व झाबुआ के वरिष्ठ कर्मचारी कमलेश शर्मा, सहित पेटलावद के समस्त अधिवक्तागण मौजूद थे।