सारंगी धर्मेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट
जहां एक तरफ इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सड़क के दोनों तरफ साइड पूरी तरह खुद चुकी है। सड़क ज्यादा खुदी होने के कारण वाहन चालकों को साइड पटरी का अंदाजा नहीं लग पा रहा है, जिसके कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।
यह 1 किलोमीटर का रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है
छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए हर रोज इस खतरनाक रास्ते से गुजरते हैं बारिश के कारण रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस कारण आए दिन वाहनों में टूट-फूट हो रही है। इस रोड से हर रोज रतलाम,बामनिया, इंदौर उज्जैन करवड़,सहित अन्य गांवों के लोगो की आवाजाही है। हर दिन डेढ़ हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे हैं,लेकिन रोड की बदहाली की ओर कोई भी जिम्मेदार अफसर ध्यान नहीं दे रहा है। साइड ज्यादा खुदी होने के कारण वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रही हैं।