जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने किया आजाद को याद - प्रशासन भुला

 


थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व पत्रकारों ने मिलकर आजाद को याद करते हुए उनके गगनभेदी नारों के साथ सलामी दी। आज प्रातः नगर के हृदय स्थल स्थानीय आजद चौक व तहसील पत्रकार संघ कार्यालय पर सभी जनप्रतिनिधी व पत्रकारों ने पहुँच कर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशभक्ति के जयकारें लगाए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सांसद प्रतिनिधि विश्वास सोनी, सहकारिता समिति जिलाध्यक्ष दिलीप डामोर, अटल सामाजिक संस्था जिलाध्यक्ष राजू धानक, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पिंकी पाठक, विक्रमसिंह सिंगोड़, सुरेश राठौड़, दुला भूरिया, एडवोकेट अरुण गादिया, भरत भंसाली, निरंजन पाठक, व्यापारी अशोक तलेरा, अनिल भंसाली, महावीर घोड़ावत, पंकज भण्डारी, महेश नागर, मांगीलाल राठौड़, मोहन यादव, नीरज सौलंकी, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष सुधीर शर्मा, भारतीय प्रेस आयोग प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, जीवदया प्रेमी पवन नाहर, पत्रकार समिति जिलाध्यक्ष कादर शेख, एआईजे प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, वत्सल आचार्य, अविनाश गिरी, रितेश गुप्ता, जमील खान, निरंजन शर्मा, जावेद खान, मनीष वाघेला, शहादत खान, कुलदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।

प्रशासन ने की औपचारिकता पूर्ण

आजादी के अमृत महोत्सव में घर - घर तिरंगा लगाते हुए जनता को देशभक्ति के सन्देश देने के लिए प्रतिबद्ध प्रशासन शासन के निर्देशों का पालन ही करती है वही अविभाजित झाबुआ के वीर योद्धा शहीद ए आजम आजाद की शहादत दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नही कर सकी। इस सन्दर्भ में जानकारी के लिए जब तहसीलदार को फोन लगाया गया तो वे अनुपलब्ध रहे। स्थानीय शासकीय व अशासकीय विद्यालयों ने बच्चों के साथ आजाद की पुण्यतिथि पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया। वही हिन्दू जागरण मंच व अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी आजाद को श्रद्धांजलि दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.