लायंस क्लब पेटलावद का भव्य अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न । लायन रविराज पुरोहित बने अध्यक्ष ।

 


पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद -विश्व की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल से सम्बद्ध लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर का गरिमामयी अधिष्ठापन समारोह स्थानीय उदय गार्डन में सम्पन्न हुआ ।

आयोजन में क्लब अध्यक्ष लायन रविराज पुरोहित, सचिव लायन सुरेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष लायन प्रवीण पँवार ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ जनहित व सामाजिक दायित्व के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सतीश भल्ला, शपथ अधिकारी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा, विशेष अतिथि द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन विणा छाजेड़, जोन चेयरपर्सन लायन प्रेमलता दवे उपस्थित रहे ।

नई कार्यकरणी में लायन दिलीप पाटीदार, लायन राजेश यादव, लायन नवीन वैरागी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय उपाध्यक्ष, सहसचिव लायन पवन गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष लायन मनीष पाटीदार, चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा मेम्बरशिप चेयरपर्सन के दायित्व का निर्वहन करेंगे ।

इसके अतिरिक्त क्लब के अन्य सदस्यों को विभिन्न कमेटी चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी गयी ।


निवर्तमान अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने पूरे कार्यकाल में उत्कृष्ट सेवा गतिविधियां सम्पन्न कर क्लब को डिस्ट्रिक्ट, रीजन व जोन में अलग पहचान दिलाई, उनके कार्यकाल में क्लब ने कई अवार्ड भी प्राप्त किये । श्री शर्मा ने उत्कृष्ट लायन सदस्यों को अवार्ड प्रदान किये । लायन सुरेश प्रजापति को क्लब का मोस्ट प्रिशियस लायन ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त हुआ ।


नए संस्थापित अध्यक्ष श्री पुरोहित ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका क्षमता से अधिक सेवा कार्य कर निर्वहन करेंगे व क्लब का नाम डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल में रोशन करेंगे । लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर अपनी पूरी टीम के साथ पीड़ित मानवता के लिए विशेषकर स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में अधिक से अधिक गतिविधियां संचालित करेगा ।


इस अवसर पर क्लब द्वारा पेटलावद के गढ़ी स्कूल के सभी बच्चों को वाटरप्रूफ स्कूल बेग प्रदान किये एवं इस सेवाकार्य का दायरा बढ़ाकर क्षेत्र की अन्य स्कूलों के बच्चों को भी स्कूल बैग वितरित किये जाएंगे ।

संस्थापन समारोह में विशेष अतिथि द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल ने क्लब के 10 नए सदस्यों को, जिनमे ला. वीरेन्द्र भट्ट, ला. जिज्ञासा भट्ट, ला. धर्मेंद्र वैरागी, ला. चंचला वैरागी, ला. अखिलेश सोराडा, ला. कोमलसिंह सिंगार, ला. यश जादौन, ला. ममता पँवार, ला. पायल पाटीदार, ला. साक्षी अग्रवाल को लायनवाद की शपथ दिलवाई गयी ।

कार्यक्रम संचालन लायन राजेश यादव व लायन मनीष पाटीदार ने किया, आभार प्रदर्शन लायन प्रवीण पँवार ने  किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.