पेटलावद से मनोज पुरोहित/ हरिश राठौड़ की रिपोर्ट :-
पेटलावद|आम आदमी पार्टी के कार्यालय के शुभारम्भ के लिए एलान ए इंकलाब संस्थापक एवं आम आदमी पार्टी फाउंडर सदस्य इंद्रजीत सिंह पेटलावद आये।
पुराना बस स्टैंड से ढोल के साथ कार्यकर्ता आप नेताओ को कार्यालय तक लाए। यहा
पर आप कार्यकताओ ने स्वागत किया। श्री सिंह ने पार्टी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यालय में चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। बाद में कार्यकताओ से चर्चा में आगामी चुनाव के लिए तैयार रखने के लिए भी कहा गया। कार्यालय के शुभारंभ के लिए प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह आने वाले थे लेकिन ऐनवक्त पर कार्यक्रम में फेरबदल हो गया।
*अब निगाहें आप की और*
कार्यालय के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने बताया की हाल ही नगरीय निकाय में आप को जन समर्थन मिला है उससे यह स्पस्ट हो गया की अब प्रदेश में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आगामी नगरीय विधानसभा में आप पूरे दम खम से जनता के बीच जायेंगे।
*ये रहे उपस्थित*
इस मौके परआप के आलीराजपुर प्रभारी अनुराग यादव, झाबुआ प्रभारी माधवसिंह किराड़े, झाबुआ जिलाध्यक्ष रालु सिंह मैडा, जिला संगठन मंत्री दिनेश निनामा , मानसिंग सिंगाड, प्रकाश गरवाल,गजेंद्र वसुनिया,बाबू गरवाल, राकेश भूरिया,रमेश गामड़, गणेश अरड, जितेंद्र वसुनिया,महेश गरवाल,महेश गामड़,नानजी मैडा,पंकज डोडियार,मनसुख डामोर,आकाश डामोर,पारस गरवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*भाजपा और कांग्रेस सिर्फ चुनावों में खोलते है कार्यलय*
उल्लेखनीय है कि आदिवासी अंचल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ही आमने सामने थी लेकिन और आज दिन तक पेटलावद नगर में दोनों ही पार्टी सिर्फ चुनाव के समय अपना कार्यालय खोल दी थी और बाकी समय पार्टी का कोई स्थाई कार्यालय नगर में नहीं था लेकिन इन दोनों पार्टियों से आगे बढ़ते हुए आप पार्टी के द्वारा पेटलावद नगर में आप पार्टी का कार्यालय खोला जाना आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है