पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट:-
पेटलावद ।फिल्म दंगल का यह डायलॉग जिसमे अभिनेता ने अपने पुत्रियों की तुलना पुत्रो से करते हुई उन पर गर्व व्यक्त किया थ हमारे अंचल की होनहार बालिकाओं ने भी हर बार की तरह ये सिद्ध कर दिया कि अंचल की छात्राये किसी से कम नही।
सीमित संसाधनों में पढ़ाई करके अंचल कि दो होनहार बालिकाओं ने अपने परिवार सहित ,विधालय ओर तहसील का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
*हुआ परिणाम घोषित*
इसी क्रम में शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट् घोषित हुआ है जिसमे नगर की
द संस्कार वैली पब्लिक स्कूल की छात्राओं
चंचल कलेश - 93%
सुहानी राठोर - 90%
ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन 10 Std, 2022 वार्षिक परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया | जो कि पूरी तहसील में उत्क्रष्ट प्रदर्शन है।
*रजिस्ट्रार व समाजसेवी की है पुत्रियां*
उल्लेखनीय है कि चंचल क्लेश के पिता श्री प्रतापसिंह क्लेश पेटलावद में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ है तो सुहानी राठौर के पिता झकनावदा क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी ओर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री महेंद्रसिंह राठौर है।
*दी शुभकामनाएं*
ये सब इनकी मेहनत का नतीजा है साथ ही माता पिता एवं टीचर्स का सहयोग भी खास भुमिका निभाता है। संस्था के डायरेक्टर राजेश जैन , प्राचार्य दीप बरमेचा एवं द संस्कार वैली स्कूल परिवार सहित नगरवासियों ने दोनों बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी