पेटलावद। नगर के वार्ड 12 के पार्षद ज्योतिषाचार्य डॉ अशोक शर्मा ने ज्योतिष और वास्तु के क्षेत्र में पेटलावद का नाम देश विदेश मे प्रसिद्ध किया है और आपकी इस अनुपम कला को हर जगह सममान मिला है जिसके चलते पूरा नगर श्री शर्मा से गौरवान्वित है।
*सिखाये वास्तु के टिप्स*
इसी क्रम में गत दिनों 26 ओर 27 अगस्त को तीर्थ नगरी उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष व वास्तु सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में डॉ अशोक शर्मा को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए समानित किया गया।
इस सम्मेलन में ज्योतिष के विद्यार्थियों कि कार्यशाला को डॉ अशोक शर्मा ने सम्बोधित करते हुए वास्तु ज्ञान के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए विद्यर्थियों को वास्तु टिप्स दी गयी।
*हुए समानित*
इस कार्यक्रम में आयोजन मण्डल प्रमुख दिनेश शर्मा, पण्डित योगेन्द्रजी महन्त आदि विशिष्ट अतिथियों ने डॉ अशोक शर्मा को प्रशस्ति पत्र सोपते हुए जोरदार स्वागत अभिन्नन्दन किया गया ।
*मिल रही बधाई*
डॉ शर्मा की इस तरह ज्योतिष के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर समानित होने पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता नोटरी ओर पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेंद्र व्यास ,राजेन्द्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष विनोद भण्डारी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखीलाल मेहता सहित स्वर्णकार समाज, अभिभाषक संघ, रोटरी क्लब न्यू, पत्रकार संघ व्यापारी संघ , पीएनपी ग्रुप, सहित विभिन्न सामाजिक धर्मीक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।