कमल के फूल के खिलाफ जा नही सकते और कमल के फूल के लिये वोट मांग नही सकते बुरे फसे भाजपाई समाजसेवी की नोटनकी में..... मतपत्र में कमल के फूल सामने छपेगा गोत्तम गहलोत..... 15 भाजपा 14 काग्रेस ओर 26 निर्दलिय के साथ कुल 55 प्रत्याशी लड़ेंगे 15 वार्ड में, आखरी दिन खूब हुई उठापटक......




पेटलावद। गुरुवार 15 सितंबर को नगर पँचायत चुनाव में नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का अन्तिम दिन होने से पूरे दिन नाटकीय  घटनाक्रम का माहौल रहा।

लगाया हर पेतरा खिंचवाने को फार्म.....

दोनो ही दलों भाजपा ओर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्ड में खड़े टिकिट से वंचित बागी प्रत्याशीयो का फार्म वापस खिंचवाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया मान, मनोवल, सहयोग ,प्रलोभन,    कई प्रत्याशीयो ने अपना नाम वापस लिया।  जिसके लिए रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम  शिशिर गेमावत ओर सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार जगदीश वर्मा के समक्ष उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप भरकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की ।

इतने फार्म रहे स्टैंड.....

चुकी  12 सितंबर को  कुल 103  प्रत्याशियों ने  150 फार्म जमा किये थे और उनमें से एक फार्म 13 सितम्बर को हुईं समीक्षा में  वार्ड 14 का जाती प्रमाण पत्र के अभाव में निरस्त हो चुका था । अब 15 सितम्बर को कुल 149  फार्म में से    47 फार्म वापसी के बाद  102   फार्म  रहे  जिनमे कुल 55 प्रत्याषी मैदान में रहे और जिसमे 15  भाजपा के 14 कांग्रेस के ओर 26 निर्दलिय उम्मीदवार   अब चुनावी मैदान में है।  चुकी दोनो ही पार्टियों ने एक फार्म अतिरिक्त भरवाया था वह बी फार्म के साथ एक यूनिट मानते हुये  बी फार्म के आवेदन के साथ सलंग्न किया गया। 

बी फार्म किये जमा.....

कांग्रेस पार्टी ने जहां अपने अधिकृत उमीदवार की सूची पूर्व में  ही प्रारूप 08 ओर 09 में बी फार्म के रूप में सोप  दी थी । वही भाजपा की सूची दोपहर 12 बजे रिटर्निंग अधिकारी को सोपि गयी।

चुनाव नही लड़ने ओर पार्टी छोड़ने की घोषणा.....

इसी दौरान वार्ड न 06 के अधिकृत प्रत्याशी  गौतम गहलोत ने पूरी मीडिया के सामने वार्ड 06 से चुनाव नही लड़ने ओर भाजपा को छोड़ने की बात कहते हुए खलबली मचा दी।

भाजपाइ पहुचे अधिकारियों के पास.....

मीडिया में घोषणा के तत्काल बाद भाजपा के मण्डल अध्य्क्ष सोनु मांडोत ,पेटलावद के प्रभारी  गौरव खंडेलवाल , एडवोकेट बलदेवसिंह राठोर्ड तत्काल बी फार्म शंकर राठौर को आवण्टित करने के लिये तहसीलदार  व एसडीएम से  गौतम गहलोत की बजाय  शंकरलाल राठोर्ड के नामांकन पत्र में बदलने की बात कहने लगे इस पर से चुनाव अधिकारी ने उन्हें शंकरलाल  राठोर्ड के नाम से अधिकृत चिन्ह लाकर देने की बात कही

चाहकर भी नही दे पाए शंकर को बी फार्म.....

चुकी भाजपा ने बी फार्म भोपाल की प्रदेश स्तरीय समिति की अनुशंसा के बाद जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के हस्ताक्षर से जारी हुए है और जिलाध्यक्ष झाबुआ होने से नया बी फार्म नियत समयावधि 03 बजे तक शंकरलाल राठोर्ड के नाम से जारी नही हो सका । वही अंतिम 20 मिनिट में ये प्रक्रिया पूरी होना सम्भव नही होने से भाजपा शंकरलाल राठोर्ड को चाहकर भी बी फार्म नही दे सकी।


फार्म वापसी की अधूरी की प्रक्रिया  नही खिंचा फार्म.....

इसी बीच  समय समाप्ति 03 बजे के मात्र 01 मिनिट पहले   गौतम गहलोत निर्वाचन अधिकारी के पास अपना   फार्म वापस लेने पहुचे ओर  फार्म वापसी की आवश्यक प्रक्रिया स्लिप नही  देने से  ओर तत्काल बाहर आजाने उनका फार्म जो कि भाजपा के चुनाव चिन्ह से  था वापसी नही  हो सका। ओर चुनाव आयोग ने उनका  भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में स्वीकार कर लिया।

मतपत्र में छपकर आएगा नाम और चिन्ह.....

 चुनाव आयोग के रिकार्ड में वार्ड नं06 से गौतम गहलौत को  भाजपा का बी फार्म आवंटित होने से आगामी 27 तारीख को होने वाले मतदान में वार्ड नं 06 के मतपत्र पर गौतम गहलोत का नाम  *कमल के फूल* के सामने छपकर आएगा   और शंकरलाल राठोर  जो कि निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड अनुसार निर्दलिय है का चुनाव  भोपू छपकर आयेगा । मतलब की चाहे गौतम चुनाव लड़े या न लड़े चुनाव आयोग ने उन्हें मतपत्र में स्थान देकर चुनाव लड़ने के लिये  प्राधिकृत कर दिया है।

कमल के खिलाफ जा नही सकते और कमल के लिये वोट  मांग नही सकते....

अब भाजपा शंकरलाल राठोर्ड को अपना प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच यदि भाजपा उम्मीदवार के रूप में प्रचारित करती है या जनता से शंकर के लिये वोट मांगती है  या ओर कोई नया फॉर्मूला लाती है यह तो आने वाले दिन ओर  बताएंगे लेकिन भाजपा  न तो कमल के फूल के खिलाफ  वोट  (शंकरलाल  के पक्ष में) मांग सकती है और  नही कमल के फूल को जिताने(गौतम  के पक्ष) में प्रचार कर सकती है । इस तरह से भाजपा के नेता आज समाजसेवी की नोटनकी से उलझकर रह गए । मतलब न निगलने के न उगलने के। वही चुनाव आयो


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.