वैष्णो देवी मंदिर भंडारा समिति की बैठक सम्पन्न,ईश्वर यादव बने समिति के अध्यक्ष....



बड़वानी से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

बड़वानी स्थानीय शुभम पैलेस बड़वानी में बड़वानी के प्रशिद्ध माँ वैष्णो देवी मंदिर भंडारा समिति की बैठक सम्पन्न हुवी ।इस बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2022 का नवरात्रि महोत्सव एवम विशाल भण्डारा के आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया।  समिति के अनिल जोशी एवम आनन्द हल्दीवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस वर्ष समिति के अध्यक्ष ईश्वर यादव ईशु को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष लव जैमन एवम विनय गुप्ता , सचिव राजू चौधरी, सह सचिव विकास यादव,  कोषाध्यक्ष मोहन निगम, सह कोषाध्यक्ष अजय खंडेलवाल ,प्रचार मंत्री शुभम सेन को बनाया गया। माता का यह विशाल भंडारा वर्ष 1996 से प्रारम्भ होकर यह 26 वा वर्ष है। बड़वानी व आसपास के ग्रामो से लगभग 35000 से अधिक श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते है। इस बैठक में नगर के 350 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिनमें  सर्वश्री नरेश पटेल,जितेंद्र जैन, संदीप पटेल, महेश जोशी, संजीव अग्रवाल, वासुदेव मुकाती, विष्णु बनडे,धीरज अग्रवाल, पानू दरबार, रमेश गोयल, आकाश मुकाती देवेन्द्र जैन, सुरेश अग्रवाल, राम साखी, आदि जन उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन अनिल जोशी एवम महेश जोशी ने किया । मीटिंग में उपस्थित नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से भोजन सामग्री शुद्ध घी, सोयाबीन तेल, बेसन, हरी सब्जियां, तथा अन्य सामग्री दान करने की घोषणा की । इसके अलावा नवरात्रि में 9 दिनों तक अलग अलग श्रद्धालुओं द्वारा आरती करने व प्रसादी वितरण की भी घोषणा की गई । अंत मे सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था के साथ आनन्द हल्दीवाल द्वारा सभी श्रद्धालुओं  का आभार व्यक्त किया गया ।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.