झाबुआ से राज मेड़ा की रिपोर्ट
पेटलावद । जी हां नगरीय चुनावो के प्रचार और भाजपा के अधीकृत उम्मीदवारो के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 19 सितम्बर सोमवार को नगर के पुराना बस स्टैंड पर एक आमसभा करने के लिये पेटलावद आरहे है।
मामाजी ने की थी 05 साल पहले भी घोषणा.....
लगभग 05 सालो पहले भी सीएम ने इसी स्थान पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनोहरलाल भटेवरा की पीठ पर हाथ रखकर जनता के सामने विकास के बड़े वादे ओर घोषणाएं की थी । ओर 05 साल बाद भी वे घोषणा जस की तस है । और मनोहरलाल भटेवरा ने नगर का (खुद का) कितना विकास किया है यह सब जानते है।
खेर हम सीएम साहब की घोशना ओर वादों को फिर से जनता की तरफ से याद दिलाने का प्रयास कर रहे है
बस स्टैंड की आज भी दरकार....
चहुओर से ट्राफिक अव्यवस्था से परेशान होते नगरवासि कई सालो से स्थायी बस स्टैंड की मांग करते चले आर है लेकिन भाजपा नेताओं के निजी स्वार्थों ओर भूमाफियाओ के दबाव प्रभाव के चलते नगर आज भी बस स्टेंड से वंचित है । सीएम शिवराज सिंह बस स्टैंड की घोषणा कर के गए थे लेकिन वो आज भी अधूरी है।
पेयजल समस्या का स्थायी हल नही निकल पाया....
नगर में भले ही करोड़ों रुपये की लागत से आर ओ प्लांट लगा है लेकिन भरस्टाचार के चलते न तो नगरवासियों को न तो शुध्द पेयजल मिल पाया है ओर पाइपलाइन भी फेल हो चुकी है। वही माही का पानी भी स्थायी रूप से जनता को मिलने की कोई घोषणा सफल हो पाई है । आनेवाले सालो में बढ़ती आबादी को पेयजल के संकट से निजात दिलाने की मामाजी की घोषणा आज भी अधूरी।
सुंदर बगीचे का सपना अधूरा....
20 साल पहले नगरवासियों ने अपने बच्चों को खेलने ओर घुमाने का सपना देखते हुए बगीचे की मांग उठाई थी आज वे बच्चे बड़े होगए है लेकिन नगरवासियों को एक सुंदर सुव्यवस्थित बगीचे आज भी नही मिल सका। हा नप
के अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने बगीचे की रिक्त जगह पर कॉम्प्लेक्स बनाने की पिछले 05 सालो में खूब कोशिश कि। अगले आने वाले सालो में भी नगरवासियों को बगीचा मिलेगा इसकी कोई श्योरीटी मामाजी देंगे क्या?
ये भी है अधुरी घोषणाएं.....
वही स्थायी सब्जी मार्केट, पम्पावती नदी को प्रदूषित होने से रोकने, बायपास के अलावा फूटा मन्दिर का पुलिया,ओर जीर्णोद्धार सहित पक्की सड़के, साफ सफाई, नगर का पूर्ण विकास, वाहन पार्किंग के अलावा पिकनीक स्पॉट जेसी भी कई घोषनाये है जो अब भी अधुरी है जिनको पूरा करने के लिये नगर की जनता हर बार भाजपा को वोट देकर जिताती चली आयी है लेकिन वोट लेने के बाद भाजपा और उसके नेता जनता की मांगों को अनदेखा कर देते है ।
फिर करेंगे घोषणा या लाएंगे अमल में....
इन घोषणाओ को फिर से घोषित करने के लिये सीएम शिवराज सिह चौहान सभा करने जा रहें है अब देखना यह है कि मामाजी की सभा को सफल बनाकर नगर की जनता उनकी घोषणाएं पर विस्वास करती और भाजपा को वोट देती है या नही यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन ये बात तो पक्की है कि फिर से नगरवासियों के सामने घोषणाओं की झड़ी लगने वाली है।