बाल विवाह पर पुलिस रायपुरिया एवं महीला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की कडी कार्यवाही....

  


पेटलावद। जिला झाबुआ मे बाल विवाह की समस्या से निपटने के लिये श्रीमान  पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा कडी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है बाल विवाह रोके जाने के संबध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी श्री सौरभ तोमर अनुभाग पेटलावद,एसडीएम पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर  के मार्गदर्शन मे निरीक्षक थाना प्रभारी दिनेश रावत के द्वारा एक टीम गठित की गई है। इसी तारतम्य मे दिनांक 21.01.2024 को श्री दिनेश रावत को सुचना मिली की ग्राम हिरानिनामापाडा (मोटाकुआ) मे बाल विवाह किया जा रहा है, इस सुचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा अपनी टीम को तत्काल ग्राम मोटाकुआ रवाना किया गया एवं महिला एवं बाल विकाश पेटलावद की सुपरवाईजर श्रीमति साधना शर्मा प्रयवेक्षक श्री मती रमतु बिलवाल भी मौके पर पहूचे और काफी समझाईस के बाद बाल विवाह को रूकवाने मे सफलता प्राप्त की इस उल्लेखनिय कार्य मे महिला एवं बाल विकाश पेटलावद की टीम पुलिस थाना रायपुरिया के सहायक उप  निरीक्षक श्री फौदलसिह भदौरिया , प्र.आर. 497 पवन चौहान , म.आर. 601 ऊषा अलावा का योगदान सराहनीय रहा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.