News@ हरिश राठ
पेटलावद। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार अब और प्रभावी रूप से सक्रिय हो गए है। कार्यकर्ताओ के बीच चुनावी रणनीति को मजबूत बनाई जा रही है जिससे चुनावी रण में नईया पार हो सके। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने शुभ मुहूर्त में लोकसभा के चुनाव को लेकर अपने कार्यालय का शुभारंभ पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक के पास थांदला रोड पर झाबुआ विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने पूजन पाठ कर कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर । पूर्व विधायक वालसिंह मेडा जिला अध्यक्ष प्रकाश राका। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मुथा, मन्नालाल हामड ,विधायक प्रतिनिधि जीवन ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष सलीम शेख, कैलाश चौधरी, पेटलावद क्षेत्र के प्रभारी संजय राठौर , विक्रम चावड़ा ,प्रभात श्रीवास्तव, नाना गोयल, बबलू राठौर, आशीष मुथा विक्रम चावड़ा गोपाल परमार भारत मुलेवा आशिक गोरी, जितेन पाटीदार जावेद लोधी कांग्रेस मीडिया प्रभारी चंदू राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।