News@ हरिश राठौड़
थांदला। दिगम्बर जैन मुनि वात्सल्यमूर्ति 108 पूज्य श्री पुण्यसागरजी के झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र थांदला में आगमन का समाचार सुन अपने व्यस्ततम समय को समायोजित करते हुए कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री कान्तिलाल भूरिया उनके दर्शनार्थ थांदला पहुँचें। मुनि दर्शन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के आगमन का समाचार सुन दिगम्बर श्रीसंघ ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। कांतिलाल भूरिया ने भी सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए मुनि मण्डल व आर्यिका माताजी के दर्शन किये। इस दौरान उनके साथ थांदला विधायक विरसिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगीनलाल शाहजी, यतीश छिपानी, अलीअसगर पटवारी, रजाक खान, प्रकाश घोड़ावत व जितेंद्र घोड़ावत भी थे। कांग्रेस प्रत्याशी ने मुनि आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त कर उनके दर्शन वंदन करते हुए श्रीफल भेंट कर बहुमान करते हुए क्षेत्र में शांति व खुशहाली के साथ विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मुनिश्री ने भी पीछी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी कान्तिलाल भूरिया, विधायक विरसिंह भूरिया सहित आये सभी समाजसेवियों को आशीर्वाद प्रदान किया। मीडिया से रूबरू होकर कांतिलाल भूरिया के मुनि आशीर्वाद पर किये गए प्रश्न के जवाब में कहा कि देश की पहचान ही सद्चरित्र संतों से होती है जो उनसे कुछ मांगते है और बदले में जो संत उन्हें कुछ देते है वह ढोंगी बाबा होते है सच्चे संत के तो दर्शन करने से ही सब मिल जाता है वहाँ मांगने की जरूरत नही पड़ती। भाजपा के राष्ट्रीहित में मतदान पर कांग्रेस प्रत्याशी ने मोदी भक्तों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग सन्तों को भूल गए , धर्म को भूल गए, गाय माता को भूल गए, क्षेत्र की समस्याओं को भूल गए बस मोदी ही याद है उन्हें और कुछ नही। और मोदी 10 वर्षों से प्रधानमंत्री है क्षेत्र में कोई विकास या किसी संघ समाज का कोई विकास किया हो तो बताओ। हमने अपना नाम विकास से कमाया है आज पूरे देश में झाबुआ का नाम और काम से ही मेरी पहचान बनी है। कांग्रेस के कार्यकाल में ही स्कूल, कॉलेज बने, स्टॉप डेम बने, तालाब कुओं का निर्माण हुआ क्षेत्र में सिचाईं का रकबा बड़ा शिक्षा का स्तर बड़ा यह सब कांग्रेस का विकास है आगे भी इसकी गारंटी हमारी है जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना व उनके काम करना यही मेरी प्राथमिकता रहेगी वही सूट बूट में मोदी गारंटी फर्जी गारंटी है। मोदी का फेकोलॉजी भाषण अच्छा है जिसे देखकर जनता ने उसे चुना था पर अब सब स्पष्ट हो गया है। उल्लेखनीय है कि 6 मई को थांदला में मुनि मण्डल का थांदला नगर प्रवेश है वही जोबट में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जोबट में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे है ऐसे व्यस्ततम समय में कान्तिलाल भूरिया ने एक दिन पूर्व पहुँच कर मुनिभगवंतों व आर्यिका माताजी का पहले आशीर्वाद लेकर बाजी मार ली है, इधर भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है व वे भाजपा प्रत्याशी व प्रतिनिधि को बुलाने का भरसक प्रयास कर रहे है अब देखना है भाजपा प्रत्याशी कब आकर मुनि भगवंतों के दर्शन करते है।