News हरिश राठौड़
दरअसल मामला नगर परिषद सैलाना में चल रही अवैध वसूली का है जो की सी एम ओ अनिल जोशी की नजर में चल रहा था तभी हमारे सभदाता ने अनिल जी जोशी से बात की तो पता चला की उस महेश उर्फ संकर को बस स्टेंड से हटा दिया है फिर बाहर से जानकारी प्राप्त हुई की उसको दरोगा बना कर बैठा दिया है क्यों की इस महेश उर्फ संकर पिता भेरू पर राजनेताओं का हाथ है एक तो चोरी उपर से सीना जोरी कर रहे महेश उर्फ संकर पिता भेरू पर कोई एक्शन ना ले कर अनिल जी जोशी उसको सपोट कर रहे है सवाल ये उठता है की एक मजदूर आदमी जो की खुले आम नगर परिषद की नोकरी की आड़ में सटा चलाते हुए पकड़ा गया रंगे हाथ उसको नोकरी पर से निकाल ने की बजाए उसको दरोगा बनाया जा रहा है ऐसा क्यों क्या अनिल जी जोशी नियम भूल गए या निर्वाचन में भी दे रहे है राजनेताओं के समरथनों का साथ पहले महेश उर्फ संकर पिता भेरू की पत्नी घर बैठ ले रही थी सैलरी अब उसी को बनाया जाता है दरोगा आखिर क्यों क्या सी एम ओ अनिल जोशी जी ले रहे है मलाई या डर रहे है राजनेताओं से जो इस फर्जी कर्मचारी पर कोई एक्शन ना ले पा रहे है जागो सी ओ एम साहब जागो क्यू गरीब सफाई कर्मियों पर अत्याचार कर रहे हो क्यू दे रहे हो राजनेताओं के समरथनों का साथ