News@हरिश राठौड़
*पेटलावद।* प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम पर तीन दिवसीय श्रीजी पाद स्पर्श महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह लगातार 14 वां वर्ष है।
आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही।....
आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। आयोजन की निमंत्रण पत्रिका छप चुकी है। आयोजन स्थल पर सफाई व अन्य व्यवस्था की जा रही है। भक्तों को निमंत्रण देने के लिए पांच सदस्य दल जल्द ही गुजरात व अन्य स्थानों के लिए रवाना होगा। इसके साथ ही मंदिर पर साज सज्जा व अन्य तैयारियों के लिए रूपरेखा बन चुकी है।
*यह रहेगें आयोजन।*
आयोजन में दिनांक 12जून को भक्त मंडल का आगमन होगा। जिसके पश्चात दिनांक 13 जून सुबह 5.30 बजे अरूणोदय बेला में तीन दिवसीय अखंड संकीर्तन का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह व शाम के समय गुरूदेव की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकडों भक्त शामिल हो कर गुरूदेव का आर्शीवाद लेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में गुजरात,महाराष्ट्र,राजस्थान व मध्य प्रदेश के गुरूभक्तों का विशेष सहयोग रहता है। आयोजन को सफल बनाने में वैंकुठ धाम थांदला की समिति व आश्रम प्रभारी का विशेष मार्गदर्शन और सहयोग मिलता है।
*गंगा दशहरे पर पादुका पुजन।*
गुरूदेव के प्रथम बार पेटलावद नगर में आगमन की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए गुरूभक्तों के द्वारा इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। गंगा दशमी के दिन प्रथम बार गुरूदेव ने पेटलावद की धरा पर अपने चरण रखे थे। जिसके लिए इस आयोजन को पादुका स्पर्श समारोह के रूप में मनाया जाता है। और अखंड किर्तन को सफल बनाने में गुजरात के बडौदा के आसपास के गुरूभक्तों का विशेष सहयोग मिलता है।
*महाआरती और महाप्रसादी।*
आयोजन के लगातार तीन दिन तक चलने के बाद दिनांक 16जून को सुबह 5.30 बजे अरूणोदय बेला में अखंड किर्तन का समापन हो कर पादुका पूजन प्रारंभ होगी। जो की 11.30 बजे तक चलेगी और उसके पश्चात महाआरती का आयोजन और भक्तों के लिए महाप्रसादी रखी जाएगी।
*धर्म लाभ लेने की अपील।*
समिति के सदस्यों ने सभी गुरूभक्तों और धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन में शामिल हो कर धर्म लाभ प्राप्त करें।