News@ हरिश राठौड़
बामनिया--- नगर सहित समीपस्थ ग्राम बामनिया और बामनिया क्षेत्र में चौकी प्रभारी की मिलीभगत की वजह से खुलेआम अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है। जगह -- जगह जिम्मेदारों की मेहरबानी से परोसी जा रही अवैध शराब की वजह से कई घर बर्बाद हो चुके है तो युवाओं पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। देश भक्ति और जन सेवा जैसा श्लोगन सिर्फ और सिर्फ अब दीवारों तक ही सीमित रह गया है और जिम्मेदार सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगे हुए है। जिम्मेदार पुलिस प्रशासन भलीभांति जानते है कि किसके द्वारा और कहा पर अवैध शराब परोसी जा रही है किंतु ना जाने ऐसा कोनसा लालच है की पुलिस ईमानदारी से प्रभावी कार्यवाही नही कर पा रही है।
कार्यवाही के नाम पर सिर्फ गरीब लोगों को निशाना बनाकर पुलिस अपनी खानापूर्ति कर रही है। आखिर चौकी प्रभारी की ऐसी कौनसी मजबूरी है की अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नही कर पा रहे है। चारों तरफ अवैध शराब विक्रय या यह कहना भी गलत नही होगा की जगह -- जगह आसानी से उपलब्ध हो जाने ओर बैठक व्यवस्था की वजह से यावाओं द्वारा अपना भविष्य खराब किया जा रहा है और इन अवैध शराब अड्डों तक बताया जाता है की शराब दुकान से ठेकेदार के लोग अपने वाहन से शराब पहुंचाने का कार्य बेखौफ कर रहे है जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की ग्राम बामनिया के चौकी प्रभारी और उनकी टीम किस तरह से अवैध शराब माफियाओं को आशीर्वाद दे रहे है।